लखनऊ 03 जनवरी*अर्हता प्राप्त शिक्षक अभ्यर्थियों का शान्ति पूर्ण आन्दोलन वार्ता करके हल निकालने के बजाय भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है
राष्ट्रीय लोकदल उ. प्र. के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश सरकार की निरंकुशता और हठधर्मिता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर सरकार ने अपने सम्पूर्ण कार्य काल में 69000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी नहीं कर सकी तो दूसरी ओर लगभग छ : माह से अर्हता प्राप्त शिक्षक अभ्यर्थियों का शान्ति पूर्ण आन्दोलन वार्ता करके हल निकालने के बजाय भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है | यह सरकार जाते जाते भी अपने अहंकार से मुक्त नहीं हो पा रही है |
श्री त्रिवेदी ने कहा कि महिला अभ्यर्थियों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज होने की निन्दा करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे परन्तु सरकार की बेरोजगार विरोधी सोच पर कोई फर्क नहीं पडे़गा |उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है जहाँ सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है और इसी प्रदेश में यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता भी कहा जाता है परन्तु इस डबल इंजन की सरकार में सारी बातें बेकार हैं |सभी मानक मर्यादा से परे हैं |
रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की प्रगति बिना शिक्षा के सम्भव नहीं और शिक्षा बिना शिक्षकों के सम्भव नहीं |अतएव सरकार को आचार संहिता के पूर्व इस सन्दर्भ में सार्थक प्रयास और आन्दोलनरत शिक्षक अभ्यर्थियों से वार्ता करके हल निकालना चाहिए |
सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी
प्रदेश प्रवक्ता

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..