लखनऊ 02सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, आज लोकभवन में यूपी कैबिनेट की बैठक, आज सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी कैबिनेट बैठक, कैबिनेट बैठक में संभल की न्यायिक रिपोर्ट रखी जाएगी
➡लखनऊ – सरकारी मेडिकल कॉलेजों का मामला, आरक्षण विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई, चार मेडिकल कॉलेजों से जुड़ा मामला, सरकार ने HC में दायर की विशेष अपील, सिंगल बेंच के फैसले को दी चुनौती, अंबेडकर नगर, कन्नौज, जालौन, सहारनपुर के कॉलेज शामिल,. सिंगल बेंच ने रद्द किए थे 6 शासनादेश, 79% से ज्यादा आरक्षण को बताया था गलत, आरक्षण अधिनियम 2006 के अनुपालन का आदेश, नए सिरे से सीटें भरने का आदेश दिया था कोर्ट ने, सरकार ने डबल बेंच में दी चुनौती, जस्टिस राजन रॉय, मंजीव शुक्ला की बेंच में सुनवाई, कोर्ट ने पूछा – सिंगल बेंच के फैसले में क्या कमी थी?, वरिष्ठ अधिवक्ता जे एन माथुर से स्पष्टीकरण मांगा, सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का दिया हवाला
➡लखनऊ – गोंडा फर्जी नियुक्ति का मामला, बीएसए समेत चार को राहत, हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत, अनामिका शुक्ला नाम से फर्जी नियुक्ति, वेतन का पैसा हड़पने का आरोप, गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक, जिला बीएसए अतुल तिवारी को राहत, साथ ही तीन अन्य आरोपी भी शामिल, सिद्धार्थ, सुधीर सिंह, अनुपम को भी राहत, लखनऊ बेंच ने याचिका पर दिया आदेश, अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी
➡लखनऊ – सरयू एन्क्लेव की नौवीं मंजिल से कूदी युवती , छत से कूदकर युवती ने किया सुसाइड, पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में ही कैद, प्रज्ञा पैरामेडिकल की कर रही थी पढ़ाई, मूल रूप से जौनपुर की रहने वाली थी, परिजनों के साथ सरयू अपार्टमेंट में रहती थी, पुलिस के मुताबिक युवती डिप्रेशन से थी ग्रस्त, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ- राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का बड़ा कदम, फिटनेस, समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पहल, क्रिकेट अकादमी के साथ संस्थान ने किया एमओयू साइन, विद्यार्थियों को मिलेगा एक्टिव लाइफस्टाइल का प्रोत्साहन, शिक्षकों, कर्मचारियों को भी स्वस्थ रहने की दिशा में क़दम
➡लखनऊ- यूपी के 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, सहारनपुर, शामली में ऑरेंज अलर्ट, मुजफ्फरनगर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी, संभल, मेरठ, मथुरा में येलो अलर्ट, कानपुर, हरदोई, भदोही में येलो अलर्ट, पश्चिमी तराई जिलों में बारिश का अलर्ट, दक्षिणी जिलों में भी बारिश का अलर्ट
➡इटावा- ट्रेन में सफर के दौरान यात्री दुर्घटना का हुआ शिकार, ट्रेन के पायदान पर बैठे होने से पैर से कुछ टकरा , प्रेम कुंज बिहार के जिला रोहतास के रहने वाले है, घायल को आरपीएफ के द्वारा लाया गया अस्पताल, डॉक्टर ने उपचार के बाद घायल यात्री को किया भर्ती, इटावा जीआरपी जंक्शन से 2 किमी पहले हुई दुर्घटना
➡हापुड़ – नगर पालिका, डूडा का फर्जीवाड़ा आया सामने, फर्जी हाउस टैक्स रसीद से दिलाया पीएम आवास का लाभ, किराएदार को बना दिया मकान मालिक, पिता-बेटे दोनों को मिला पीएम आवास का लाभ, डूडा कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ खेल, सीडीओ के पास पहुंची शिकायत, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित, नगर पालिका, डूडा अफसरों की मिलीभगत उजागर, कई अफसरों पर गिर सकती है गाज
➡कुशीनगर – एडी हेल्थ का एक अवैध अस्पताल पर छापा, मरीजों को अंदर छोड़ फरार हुए अस्पताल संचालक, ताला बंद कर फरार हुआ अस्पताल संचालक, एसडीएम की मौजूदगी में तोड़ा गया ताला, अस्पताल के अंदर भर्ती मिले दो मरीज, अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर, न कोई स्टाफ, अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था इलाज, मरीजों को सीएचसी रामकोला में किया गया भर्ती , सदर हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल सेंटर का मामला
➡कुशीनगर – पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी, प्रेमी का मामला, पति-पत्नी और प्रेमी के मामले में हुई कार्रवाई, महिला आरक्षी के कमरे में पकड़ा गया कांस्टेबल निलंबित, सेवरही थाना में तैनात सिपाही विश्वनाथ राय निलंबित, निलंबन के बाद विश्वनाथ पर विभागीय कार्रवाई जारी, प्रेमी को पत्नी के कमरे में पति ने पकड़ा था , तीनों पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर है तैनात, कसया थाना क्षेत्र का मामला
➡बाराबंकी – LLB छात्रों, ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज मामला, लाठी चार्ज के मामले में घायलों को देखने पहुंचे DM, SP , DM, SP को अस्पताल गेट पर रोककर की नारेबाजी, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, छात्रों की नाराजगी देख वापस लौट गए DM और SP, कोतवाली नगर क्षेत्र के राम स्वरूप यूनिवर्सिटी का मामला
➡नोएडा – यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट , जिला प्रशासन ने जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई , लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई, हथिनी कुंड बैराज से 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा
➡बहराइच – आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों की मौत, खेत में नदी किनारे मवेशी चराने गए थे दोनों किसान, 45 वर्षीय पेशकार और 50 वर्षीय राम सूरत की मौत, सूचना पाकर मौके पर पुलिस, राजस्व टीम पहुंची, पुलिस ने दोनों किसानों के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बहराइच के थाना जरवल इलाके का मामला
➡हापुड़ – नीरज हत्याकांड का मामला, 11 साल बाद 2 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, 11 साल से फरार चल रहे थे दोनों आरोपी, दोनों पर 5- 5 हजार का इनाम था घोषित , प्रॉपर्टी के विवाद में नीरज की हत्या की गई थी, पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र थी घटना
➡सहारनपुर – टायर फटने से रुकी उत्तराखंड की फैमिली की गाड़ी, शाकुंभरी देवी दर्शन कर देहरादून लौट रहे थे, बड़कला फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा, सुनसान हाईवे पर डरा-सहमा परिवार, स्टैपनी में भी नहीं थी हवा, नहीं था कोई सहारा, गश्त पर निकली फतेहपुर पुलिस पहुंची मौके पर, उपनिरीक्षक अनिल, टीम ने तुरंत की मदद, PRV-973 से टायर में भरवाई गई हवा, परिवार ने वीडियो जारी कर जताया धन्यवाद
➡रायबरेली- एसटीएफ लखनऊ, रायबरेली पुलिस को सफलता, दो शातिर तस्करों को किया गया गिरफ्तार, लाखों की लिक्विड अफीम के साथ हुई गिरफ्तारी, 1046 ग्राम अवैध लिक्विड अफीम हुई बरामद, साथ ही एक महिंद्रा थार गाड़ी भी हुई बरामद, अभियुक्त अंश, करनवीर को किया गया अरेस्ट, हरदोई जनपद के रहने वाले हैं दोनो तस्कर, बछरावां थाना पुलिस, एसटीएफ ने की गिरफ्तारी.
➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में आज भी स्कूलों में रहेगा अवकाश, भारी बारिश के चलते डीएम ने लिया फैसला, उत्तरकाशी के सभी स्कूल आज भी बंद रहेंगे .

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 *सीएम ने सुनी सभी फरियादियों की फरियाद। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * देश प्रदेश और खेल की प्रमुख खबरें। …
बिहार 19 जनवरी 26 * बिहार में स्थापित हुआ विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग। ….