लखनऊ ३ जनवरी २६ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- KGMU में लव जिहाद का मामला, आरोपी डॉक्टर घर कुर्क किया जाएगा, रमीज मलिक पर 25 हजार का इनाम, यूपी, उत्तराखंड में रमीज की तलाश, खटीमा, पीलीभीत में आवास कुर्क होगा
➡ललितपुर- फसल बीमा घोटाले से जुड़ी खबर, सर्वे रिपोर्ट में मिले फर्जी हस्ताक्षर, किसानों कर्मियों के मिले फर्जी हस्ताक्षर, बीमा कंपनी की गड़बड़ियों का खुलासा, दोबारा जांच में जुटी 7 सदस्यीय समिति, खरीफ फसल बीमा 2024 में घोटाला
➡लखीमपुर- रिज़ॉर्ट में डीजे की टाइमिंग को लेकर विवाद, जश्न में डीजे टाइमिंग को लेकर मारपीट, हंगामा, डीजे कर्मियों, युवकों के बीच मारपीट का वीडियो, रिटायर पुलिसकर्मी का बताया जा रहा रिज़ॉर्ट, पलिया के दुधवा रोड स्थित रिज़ॉर्ट पर मारपीट
➡बागपत- HC के आदेश पर राजुद्दीन को किया बहाल, नगर पालिका के निलंबन चेयरमैन बहाल, निलंबन चेयरमैन राजुद्दीन को किया बहाल, चेयरमैन को बहाल करने का आदेश जारी, HC ने निरस्त किया था निलंबन का आदेश, दुकानों के आवंटन में धांधली का था आरोप, नगर पालिका के चेयरमैन जल्द संभालेंगे चार्ज
➡झांसी- CGST रिश्वत कांड से जुड़ी बड़ी खबर, एक कॉल, जिसने मैडम का बिगाड़ दिया खेल, प्रभा भंडारी को कॉल पर CBI ने ट्रेस किया, प्रभा के खास सुपरिटेंडेंट ने कॉल की थी, सुपरिटेंडेंट से सीबीआई ने कॉल कराया था, सुपरिटेंडेंट ने कहा, मैडम 70 लाख मिल गए, IRS प्रभा भंडारी ने जवाब दिया, बहुत अच्छा, सुपरिटेंडेंट से कहा, 70 लाख सोने में बदल दो, दिल्ली में मौजूद प्रभा को CBI ने पकड़ लिया, 1.5 करोड़ रिश्वत में 70 लाख पहली किश्त थी, सुपरिटेंडेंट से ही प्रभा अवैध वसूली कराती थी
➡गोंडा- वजीरगंज पेट्रोल पंप पर कार चालक की दबंगई, टंकी भराकर नहीं दिया पैसा, सेल्समैन को खींचा, 5 दिन बाद पेट्रोल पंप का सीसीटीवी वायरल, कार चालक सेल्समैन को खींचते दिख रहा, पैसा मांगने खिड़की तक पहुंचा था सेल्समैन, चालक ने सेल्समैन को पड़कर खींच लिया, सेल्समैन को अंदर खींचकर दौड़ाई कार, सेल्समैन को पंप से 100 मीटर दूर छोड़ा, अयोध्या रोड के बनघुसरा पेट्रोल पंप का मामला
➡कन्नौज- युवक ने महिला के साथ की छेड़छाड़, घर में घुस कर बदनीयती से दबोचा, महिला के शोर मचाने पर धमकी देकर भागा, पीड़िता ने आरोपी दीपू के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने हल्की धाराओं में दर्ज किया केस, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡सीतापुर- बांग्लादेशी खिलाड़ी रहमान से जुड़ी खबर, IPL में रहमान के खेलने पर बोले राकेश राठौर, खेल में खेल की भावना रहने दे- राकेश, राजनीतिक रंग देना उचित नहीं- सांसद, भारत के खिलाड़ी सभी देशों में जाते हैं- सांसद, ‘सभी देशों के खिलाड़ी भी भारत में खेल सकते हैं’
➡शामली- शामली शुगर मिल में हादसा, शुगर मिल की 2 नंबर टरबाइन में विस्फोट, हादसे के बाद से शुगर मिल पूरी तरह बंद, हादसे में बाल-बाल बचे दर्जनों मजदूर, टरबाइन फटने से शुगर मिल की पेराई बंद, 24 घंटे के भीतर बदली जाएगी टरबाइन, करीब 12 बजे टरबाइन फटने पर विस्फोट, शामली के अपर दोआब शुगर मिल की घटना
➡रायबरेली- पति पर पत्नी के भाइयों ने किया हमला, पत्नी, बेटी से मिलने से आये पति पर हमला, हमले में पति गंभीर रुप से हुआ घायल, पत्नी के भाइयों ने चाकू से किया हमला, पुलिस ने एक हमलावर को किया अरेस्ट, भदोखर थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा- लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी, दमकल की कई दमकलें मौके पर पहुंची, गोदाम में रखा लाखों का सामान जला, फ्रीगंज स्थित बंसल इंपैक्स का मामला
➡प्रयागराज- स्नान पर्व के दौरान 2 लोग पकड़े गए, संगम तट पर संदिग्ध घूमते पकड़े गए, पूछताछ, फर्जी आधार कार्ड भी मिला, कुछ नकली नोट बरामद होने का दावा, पुलिस मौके पर दोनों से कर रही पूछताछ
➡वाराणसी- दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे सीएम, शाम 6 बजे वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, विकास कार्य, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे सीएम, रैन बसेरा का निरीक्षण भी करेंगे सीएम योगी, कल डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाएंगे, नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप उद्घाटन कल, चैंपियनशिप के उद्घाटन में शामिल होंगे सीएम योगी, पीएम मोदी वीसी के जरिए का करेंगे उद्घाटन
➡सहारनपुर- नाले किनारे मिली दवाइयों की खेप, एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा मिला, स्थानीय लोगों को देखकर भागे आरोपी, बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाइयां बरामद, टैबलेट, कैप्सूल, सिरप, इंजेक्शन बरामद, शहर के नेहरू मार्केट रोड पर मिली दवाएं
➡सीतापुर- पति-पत्नी ने खाया ज़हर, बिगड़ी हालत, परिजनों ने दोनों अस्पताल में कराया भर्ती, पति को प्रेमिका से बात करते देख था, पति-पत्नी के बीच जमकर हुआ था बवाल, गुस्साए पति-पत्नी ने एक साथ खाया ज़हर, तालगांव थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡कन्नौज- दलित युवती का शारीरिक शोषण, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, नाम छिपाकर ढाई साल तक शारीरिक शोषण, अमन सिद्दीकी ने किया ढाई साल तक शारीरिक शोषण, युवती ने की शादी की जिद, गाली-गलौज कर पीटा, पीड़िता ने प्रेमी, उसके पिता पर लगाया आरोप, पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡उन्नाव- हादसे के बाद कार में लगी आग, टाटा सफारी और बाइक में टक्कर, खंती में गिरते ही कार में लगी आग, बाइक पर सवार तीन युवक घायल, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡अमरोहा- किसानों पर जहरीले पानी का संकट, गजरौला में दूषित पानी को लेकर धरना, 13 दिन से धरना दे रहे हैं किसान, फैक्ट्रियां दूषित पानी जमा कर रही, दूषित पानी भूगर्भ में जमा कर रही, ट्यूबवेल से निकल रहा दूषित पानी, शहबाजपुर डोर में धरना दे रहे किसान
➡वाराणसी- सारनाथ में किशोरी की मौत का मामला, आरोपी शाकिफ अली की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई आरोपी शाकिफ हुआ घायल, किशोरी से शादी का दबाव बना रहा था आरोपी, स्थानीय थाने पर शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं, हताश होकर किशोरी ने पी लिया था तेजाब, इलाज के दौरान कल किशोरी की हुई थी मौत, सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना पुल का मामला
➡प्रयागराज- 12 बजे तक 12 लाख लोगों ने स्नान किया, माघ मेले के प्रथम स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़, 12 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, वाराणसी में 5 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया, अयोध्या में ढाई लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया, मथुरा में 1 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया, फर्रुखाबाद-मिर्जापुर में 50 हजार भक्तों ने स्नान किया, हापुड़ में 25 हजार श्रद्धालुओं ने किया स्नान
➡बस्ती- CMS महिला अस्पताल द्वारा आमंत्रण जारी, नव वर्ष के अवसर पर अस्पताल द्वारा आमंत्रण, वीडियो में फिल्मी गाने पर डांस कर रहे डॉक्टर, सीएमओ बस्ती ने मामले का लिया संज्ञान, मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए, परिसर में बने CMC आवास का मामला
➡देहरादून- BJP ने 7 मोर्चों की प्रदेश टीम घोषित की, नए साल पर BJP नेताओं को बड़ी सौगात, अध्यक्ष 2 महीने पहले ही नियुक्त हुए थे, अब मोर्चा में पदाधिकारियों की नियुक्ति, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा की टीम घोषित, किसान मोर्चा, SC/ST मोर्चा टीम का एलान, अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम भी घोषित हुई, संगठन महामंत्री अजय कुमार ने बधाई दी
————————————

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..