January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २ जनवरी २६ * सड़क दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर। ..

लखनऊ २६  दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 10 :30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ २६  दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 10 :30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ लखनऊ- यूपी में आज SIR का अंतिम दिन, SIR फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन, 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी, 30 जनवरी 2026 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, फरवरी में फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी, फॉर्म भरकर BLO को देने का आज अंतिम दिन

➡ हमीरपुर- पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने मां-बेटे, बहू को किया गिरफ्तार, 21 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार, 14 नामजद सहित 21 की हो चुकी गिरफ्तारी, पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया था, कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव की घटना

➡ बरेली- 26 सितंबर को हुए बवाल का मामला, बवाल के मुख्य मुकदमे में चार्जशीट, तौकीर रजा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 46 लोगों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल चार्जशीट, अब तक 8 केसों में कोर्ट में दाखिल हुए चार्जशीट, पुलिस पर पेट्रोल बम से हमले के आरोप में चार्जशीट, पथराव फायरिंग, वाहन में तोड़फोड़ के आरोप में चार्जशीट, कोतवाली थाने में दर्ज मुख्य मुकदमे में चार्जशीट दाखिल

➡ हापुड़- ATMS ग्रुप द्वारा छात्रों के उत्पीड़न का मामला, छात्रों, परिजनों पर स्कूल आने का दबाव, छात्रों ने ATMS ग्रुप अधिकारियों से की थी शिकायत, शिकायत के बाद दबाव बनाने का आरोप, फीस के नाम पर उत्पीड़न का लगाया था आरोप, फीस पेनल्टी के नाम पर छात्रों के उत्पीड़न का आरोप, अधिकारियों के पास न्याय के लिए भटक रहे छात्र

➡ हापुड़- लूटकांड में फरार 6 बदमाश गिरफ्तार, 65 लाख की रकम बरामद होने की सूचना, व्यापारी के पल्लेदारों की बदमाशों से मिलीभगत, दो पल्लेदारों सहित 6 बदमाश पकड़े गए, पुलिस ने लूट में शामिल कार बरामद की, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुई थी वारदात

➡ कानपुर- पति संग शराब पी, फिर पति की हत्या, पत्नी ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की, ससुराल वालों को जानकारी देकर फरार, शराब पीने के दौरान हुआ दोनों में विवाद, 4 वर्षीय बेटे को लेकर महिला फरार हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 10 से ज्यादा गंभीर चोट, कानपुर में बिठूर इलाके के टिकरा में हत्या

➡ चंदौली- चोर ने कार से बैग चोरी किया, कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी, नगदी सहित जरूरी कागजात चोरी, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡ श्रावस्ती- जिले में ठंड व घने कोहरे का कहर तेज, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश के बावजूद अधिकांश प्राइवेट स्कूल खुले हैं, प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी आई सामने

➡ बरेली- हैसियत प्रमाण पत्र के 129 आवेदन लंबित, हैसियत प्रमाण पत्र बनाने में सदर तहसील पिछड़ी, सर्वाधिक 75 आवेदन लंबित, चक्कर लगा रहे जरूरतमंद, नबाबगंज और फरीदपुर में 10-10 आवेदन लंबित, बहदी और आंवला में 14-14 आवेदन लंबित, मीरगंज तहसील में 6 आवेदन लंबित

➡ देहरादून- BJP नेता दुष्यंत गौतम ने लिखा पत्र, गृह विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग, मेरे खिलाफ आपराधिक साजिश- दुष्यंत गौतम, 47 सोशल मीडिया चैनल पर रोक की मांग, सनावर के आरोपों पर दुष्यंत का बयान, ‘अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगे झूठे आरोप’

➡ दिल्ली- आज से रेलवे किराए में बढ़ोतरी, मेल, नॉन AC, एक्स्प्रेस ट्रेन में बढ़ोतरी, 2 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ाया गया, मेमो ट्रेनों का किराया नहीं बढ़ाया गया, सामान्य ट्रेनों में किराया 1 पैसा/किमी बढ़ा, AC कोच में भी 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी, 500 किलोमीटर नॉन-AC पर 10 रुपये बढ़े, जनरल में 215 किमी तक अतिरिक्त किराया नहीं, जनरल में 215 के बाद 1 पैसा/ किमी की बढ़ोतरी

Taza Khabar