रोहतास9अक्टूबर25*अपराध का रास्ता आखिरकार सिर्फ पछतावा ही लाता है
रोहतास से मो0 इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
रोहतास*अपराध का रास्ता आखिरकार सिर्फ पछतावा ही लाता है। ऐसा ही एक दृश्य उस समय देखने को मिला जब पिता के अंतिम संस्कार के लिए जेल में बंद बड़े बेटे को पुलिस #सुरक्षा में श्मशान घाट लाया गया। छोटे भाई ने जैसे ही बड़े भाई को देखा, दोनों एक-दूसरे से लिपटकर फूट-फूट कर रो पड़े।
#पुलिस की मौजूदगी में, हथकड़ी लगे हाथों से बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर हर आंख नम हो गई। #परिवार के लोग, रिश्तेदार और यहां तक कि मौजूद #पुलिसकर्मी भी भावुक हो उठे।
यह #घटना केवल एक #परिवार की पीड़ा नहीं है, यह एक #संदेश है उन लोगों के लिए जो ग़लत रास्तों पर चल पड़ते हैं –
“#अपराध क्यों करते हो फिर अपनों से दूर हो जाते हो?”
घर में मां-बाप, भाई-बहन रोते हैं… और तुम #रोते हो #जेल में।
हर #युवा को इस तस्वीर और इस क्षण से सीख लेनी चाहिए कि #ग़लत कार्यों का #अंजाम सिर्फ जेल नहीं, बल्कि अपनों से बिछड़ने का #दर्द भी होता है – जो उम्रभर चलता है।
इसलिए युवा पीढ़ी को केवल और केवल #शिक्षा पर जोर देना चाहिए। #शिक्षा आपका भविष्य तय करती है।
#apradhii
#upaajtak
#imranali✍🏻
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें