रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
*मोहर्रम के मौके पर खूबसूरत ताजिया दर्जनों की संख्या में डेहरी शहर में पहुंचा*
रोहतास*ऑन सोन के विभिन्न वार्डों से लाखों रुपए की लागत से विशाल ताजिया बनाकर लाया गया जिसको देखने के लिए रोहतास जिले के गांव-गांव के अलावा दूसरे राज्य व, जिलों से भी लोग पहुंचे, ताजिया में फस्ट प्राइज का खिताब, शहादते हुसैन मिल्लत कमिटी अखाड़ा नंबर 37, मोहि मंजिल गली पाली रोड ने जीता, सभी ताजा को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजा कर शहर में लाया गया, साथ ही सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेल करतब दिखाकर लोगों को मनमोहित किया देर रात तक लोगों का मजमा शहर में लग रहा जिला प्रशासन के आदेश पर पुरी शहर में पुलिस पैंथर गली मोहल्ले में सायरन बजाते व, घूमते दिखे, देर रात्रि के बाद गमगीन माहौल के साथ ताजिया का पहेलाम किया गया, मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न होने पर नगर वासी वह, यूपी आज तक न्यूज़ टीम,एवं सोन न्यूज़ बिहार टीम, प्राइम व्यू लाइव टीम के लोगों ने जिला प्रशासन की सहाना की साथ ही ढेर सारी दिल्ली 💗 मुबारकबाद व शुभकामनाएं 💐 दिये।
*डेहरी रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक*
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,