September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास6सितम्बर25* 64 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ (3) तीन शराब तस्कर को शराब की बड़ी खेत के साथ किया गिरफ्तार*

रोहतास6सितम्बर25* 64 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ (3) तीन शराब तस्कर को शराब की बड़ी खेत के साथ किया गिरफ्तार*

रोहतास6सितम्बर25* 64 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ (3) तीन शराब तस्कर को शराब की बड़ी खेत के साथ किया गिरफ्तार*
_____________________________________
*रोहताससे संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍️*
_____________________________________
*3 शराब तस्करों के साथ आरपीएफ ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी,करीब 50,000 की अंग्रेजी शराब के साथ 3 शराब तस्कर चढ़े आरपीएफ के हत्थे। पंजाब के दो बिहार का एक शराब तस्कर चढ़ा आरपीएफ के हत्थे*
शराब तस्करों पर लगातार नकेल कशते हुए शराब तस्करों की हर मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं, अवैध कारोबारी हर हथकंड़े अपना रहे हैं अपने कारोबार के लिए, मगर अफसोस कि नीरीक्षक प्रभारी रामविलास राम के आगे अवैध कारोबारीयों सारे हथकंडे हो जा रहे हैं फेल
डेहरी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक जे पी चतुर्वेदी,आरक्षी सर्वोदय पासवान आरक्षी अभिमन्यु सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन एवं सीआईबी रेलवे सुरक्षा बल गया के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी आरक्षी नवीन पांडे तथा स्थानीय थाना डेहरी के अवर निरीक्षक अकेला सोनी साथ स्टाफ ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन प्लेटफार्म संख्या 01 पर गस्त के दौरान ऊपरगामी पुल के नीचे तीन शराब तस्करों को 64 लीटर 250 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब जिसका अनुमानित कीमत 46,910 रुपए है के साथ पकड़ा गया जिसे मौके की सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही वास्ते स्थानीय थाना नगर डेहरी को सुपुर्द किया गया।

Taza Khabar