September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास6सितम्बर25*मोदी नहीं दिला सके न्याय, तो तेजस्वी यादव सासाराम कि बेटी स्नेहा की मां के साथ खड़े हुए*

रोहतास6सितम्बर25*मोदी नहीं दिला सके न्याय, तो तेजस्वी यादव सासाराम कि बेटी स्नेहा की मां के साथ खड़े हुए*

रोहतास6सितम्बर25*मोदी नहीं दिला सके न्याय, तो तेजस्वी यादव सासाराम कि बेटी स्नेहा की मां के साथ खड़े हुए*

रोहतास*👏 विदित हो कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्नेहा के परिजनों के अनुसार गंदा काम करके ,हत्या कर दी गई थी। अभी तक उसके दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है । परिजनों का कहना है कि बीजेपी बचा रही है। केस भी बड़ी मुश्किल से लिखाया था । सासाराम में SP रौशन कुमार के निर्देश पर 0 fir दर्ज हुआ उसके बाद बनारस में हुआ ।

स्नेहा की मां प्रधानमंत्री के रैली में भी नीचे भीड़ के बीच आवाज उठा रही थी ,जिसको कोई सुनने वाला नहीं था..वह वीडियो भी वायरल हुआ था। तेजस्वी यादव ने उस मां को मंच पर बुलाकर न्याय की कठिन लड़ाई मे उनका उत्साहवर्ण किया है।
.
#sasaram#rjd #sasaram #tejasviyadav #rohtas #modi #bihar #laluyadav #bjp

Taza Khabar