October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास3अक्टूबर25*आरपीएफ ने करीब 2 लाख रुपए का लावारिस शराब किया बरामद*

रोहतास3अक्टूबर25*आरपीएफ ने करीब 2 लाख रुपए का लावारिस शराब किया बरामद*

रोहतास3अक्टूबर25*आरपीएफ ने करीब 2 लाख रुपए का लावारिस शराब किया बरामद*
मालगाड़ी से लायी जा रही थी अंग्रेजी और देशी लावारिस शराब को आरपीएफ ने किया बरामद।
__________________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
__________________________________
ज्ञात श्रोतों से जानकारी प्राप्त हुआ कि मालगाड़ी के द्वारा बिहार में शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है। सूचना प्राप्ति पर निरीक्षक राम विलास राम,उप निरीक्षक कुमार गौरव,उप निरीक्षक मुकेश कुमार,सहायक उप निरीक्षक शोभनाथ,सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार,प्रधान आरक्षी सर्वजीत राय,आरक्षी अभिमन्यु सिंह,आरक्षी सर्वोदय पासवान, आरक्षी उमेश कुमार,आरक्षी राजू कुमार,आरक्षी सत्यप्रकाश यादव,आरक्षी अंगद कुमार,आरक्षी राजू कुमार, आरक्षी सुनील कुमार की एक टीम बनाकर स्थानीय थाना डेहरी नगर के उप निरीक्षक अल्का सोनी साथ स्टाफ के द्वारा शराब बरामदगी एवं संलिप्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित क्षेत्र में अंबुश लगाकर निगरानी की जा रही थी कि एक मालगाड़ी को सोन ब्रिज डीएफसीसी लाइन पर रुकते ही कुछ लोगों को ट्रेन से वजनी सामान गिराते हुए आरपीएफ के सिपाहियों के द्वारा देखा गया और जब आरपीएफ के जवान अपने आप को छिपाते हुए आगे बढ़े किंतु सिपाहियों की आने की आहट पाकर वे सभी रात के अंधेरे एवं सोनब्रिज के भौगोलिक बनावट का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। आरपीएफ के सिपाहि जब पास पहुंचे तो डीएफसीसी लाइन के बगल में 15 जूट के भरे हुए बोरे दिखाई दिये। नियम का पालन करते हुए खोलकर देखा गया तो लावारिस बोरों में से 490 लीटर अंग्रेजी एवं देसी शराब अनुमानित कीमत करीब दो लाख आठ हजार रुपए का बरामद हुआ जिसे मौके पर ही विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना डेहरी नगर को सुपुर्द किया गया।
आरपीएफ की निष्पक्ष व, ईमानदारी पूर्वक कार्य के वजह से अवैध कारोबारीयो में डर का माहौल बन गया है अवैध कारोबारीयो की हर कोशिश को डेहरी आरपीएफ नाकाम करते जा रही है।

Taza Khabar