April 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास29अप्रैल25*एसपी रोशन कुमार की सक्रियता से व्यवसाई सूरज प्रसाद 3 घंटे में कुशल बरामद किए गये*

रोहतास29अप्रैल25*एसपी रोशन कुमार की सक्रियता से व्यवसाई सूरज प्रसाद 3 घंटे में कुशल बरामद किए गये*

*शाबाश रोहतास पुलिस*

रोहतास29अप्रैल25*एसपी रोशन कुमार की सक्रियता से व्यवसाई सूरज प्रसाद 3 घंटे में कुशल बरामद किए गये*
————————————————————————————————————————
*पचास लाख की फिरौती के लिए की गयी अपहरण कांड में 7 गिरफ्तार*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️*

रोहतास जिले से पचास लाख रुपए की फिरौती के लिए की गयी एक व्यवसायी का अपहरण की घटना को पुलिस ने मात्र 3 घंटे की सफल कार्रवाई में अपहृत को सकुशल बरामद कर सात अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पुरस्कृत होने के हकदार बने हैं, लोगों ने रोहतास पुलिस कप्तान को बधाई दिया है इस मामले में रोहतास एसपी ने सासाराम में पत्रकारों को बताया कि अपहरण की घटना सोमवार देर शाम में हुई थी। जो करवंदिया थाना के अमरा तालाब पुरानी जीटी रोड से 52 वर्षीय व्यवसायी सूरज प्रसाद को अपहरणकर्ता गिरोह ने सरैयाम स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाया और अगवा कर लिया। फिरौती के एवज में पचास लाख रुपए मांग की गयी। घटना की सूचना मिलते ही रोहतास के पुलिस कप्तान द्वारा पूरे जिले को नाकाबंदी करते हुए वाहन चेकिंग शुरू किया। उन्होंने बताया कि अपहृत को खोजने और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम का गठन एसडीपीओ वन के नेतृत्व में सासाराम, डेहरी लगभग जिले के आधे से अधिक पुलिसकर्मी अपहृत हुए व्यक्ति की सकुशल बरामदगी में लग गयी। सबसे पहले जहां से अपहरण किया गया था वहां का सीसीटीवी देखा गया। इसके बाद गिरफ्तारी तेज कर दी गयी। रात्रि साढ़े ग्यारह बजे पता चला कि इस गिरोह में सात से आठ अपहरणकर्ता शामिल हैं। यह भी ज्ञात हो गया कि जिस गाड़ी से अगवा किया गया है। वह गाड़ी दरिगांव थाना के धनपुरवा के छोटू सिंह की है, जो अगवा कर गाड़ी वेदा नहर बड्डी की ओर जाते देखा गया। इस घटना में पुलिस के हाथों छोटू सिंह लग गया। इसके निशानदेही पर छापामारी शुरू हुई अपहृत सूरज को नासरीगंज थाना के पडुरी गांव में सोन नदी से उमाशंकर के घर से सकुशल मुक्त कर लिया गया। पुलिस ने इस कांड में मुख्य सरगना छोटू सिंह, राहुल सिंह,पप्पू कुमार,चंदन कुमार गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, टून्नू सिंह समेत सात अपहरणकर्ताओं को बरामद हथियार एक दो नाली, देसी कट्ट,,कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार ,एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, 6950 नगद के साथ गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया। रोहतास एसपी के सक्रिय कार्रवाई से बहुत बड़ा झटका अपराधियों को लगा आम जनों में इसकी काफी सराहना की जा रही है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.