*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
रोहतास21नवम्बर24*कमी नहीं है बिहार में टैलेंटेड खिलाड़ियों की अगर कमी है तो वह है अच्छे ग्राउंड की*
*नौशाद आलम उर्फ गुड्डू जो रोहतास जिला फुटबॉल संघ के सचिव है*
*उनके द्वारा संतोष ट्रॉफी के लिए जो टीम सिलेक्ट की गई है वह लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से बड़े-बड़े टीमों को पराजित कर अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं नौशाद आलम ने पत्रकार इमरान अली को बताया कि बिहार ने फिर एक बार साबित कर दिया की हमारी टीम किसी भी स्टेट से कम नहीं है संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में बंगाल से ड्रॉ मैच खेल कर साबित कर दिया बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है अगर खिलाड़ियों को ग्राउंड और सुविधा मिले तो इससे भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकेंगे जिसमें रोहतास जिला का बहुत बड़ा योगदान रहा है मैं डीएम साहिबा से अनुरोध करता हूं कि मुझे एक जिला का ग्राउंड दिया जाए जो मैं अपने बच्चों को नेशनल इंटरनेशनल का प्लेयर तैयार करके रोहतास जिला का नाम ऊंचा कर सकूं और जो आज रोहतास जिला में स्पोर्ट्स का नाम बिल्कुल डूबता जा रहा है उसे मैं फिर से उभार सकूं इसके लिए मैं जिलाधिकारी महोदय का सदा आभारी रहूंगा मेरी बातों पर गौर करते हुए अतिश्रीध मुझे एक ग्राउंड दिया जाए ताकि मैं अपने जिले के बच्चों का भविष्य सवार सकूं।*
रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।