April 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास16मार्च25*मां-बेटी की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को  गिरफ्तार; कर लिया।

रोहतास16मार्च25*मां-बेटी की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को  गिरफ्तार; कर लिया।

रोहतास16मार्च25*मां-बेटी की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को  गिरफ्तार; कर लिया।
__________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के तीउरा कला गांव में पिता और पुत्र ने मिलकर मां-बेटी की हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या को करंट से मौत बताकर बड़ी साजिश रची थी जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। घटना चुटिया थाना इलाके के चुटिया थाना इलाके के तिअरा कला गांव की है।
दरअसल चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत के चरनी पहाड़ी के नीचे पावर सब स्टेशन से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक मोटर पंप के पास विद्युत स्पर्शाघात से रामनाथ की पत्नी पार्वती देवी और बेटी प्रतिमा कुमारी की मौत शनिवार को होने की बात बताई गई। घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर मुखिया अरूण चौबे सुनील बैठा सहित कई ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच जुट गई थी। पुलिस को शुरुआत में ही आशंका हो गई थी कि उन्हें भ्रमित किया जा रहा है।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शुरुआत में परिवार इसे दुर्घटना बता रहा था। उन्होंने कहा था कि करंट लगने से मौत हुई। मृतका के शरीर पर गहरे घाव, खून के धब्बे और टूटी हुई चूड़ियां मिलने से पुलिस को शक हुआ। कड़ाई पूछताछ में पिता रामनाथ राम और बेटे छोटू कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मृतिका प्रतिमा कुमारी की शादी उसके पिता झारखंड में कराना चाहते थे। लेकिन 18 वर्षीय प्रतिमा वहां शादी करने को तैयार नहीं थी। वो अपने मनपसंद लड़के से शादी करना चाहती थी। इनका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी मां पार्वती देवी भी बेटी के साथ थी। इसी कारण पिता-पुत्र ने प्रतिमा की हत्या की योजना बनाई। सुबह 5 बजे जब प्रतिमा अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी, दोनों ने दुपट्टे से प्रतिमा का गला घोंट दिया। आवाज सुनकर मां पार्वती देवी जाग गईं। बेटी को मृत देख चिल्लाने लगीं। पकड़े जाने के डर से दोनों ने साड़ी के पल्लू से पार्वती देवी की भी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई चीजों के साथ मृतका के दो मोबाइल और आरोपियों के दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली है।

 

 

 

 

*प्यार से नाराज पिता और भाई ने किया मां-बहन की हत्या !*
रोहतास में ऑनर किलिंग का एक चिंताजनक मामला सामने आया है। 15 मार्च को चुटिया थाना क्षेत्र के तीउरा कला गांव में पिता और पुत्र ने मिलकर मां-बेटी की हृदयविदारक हत्या कर दी।

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

SP रोशन कुमार के अनुसार, शुरुआत में परिवार ने घटना को दुर्घटना बताते हुए करंट लगने की वजह से हुई मृत्यु का हवाला दिया था। लेकिन मृतकों के शरीर पर मौजूद गहरे घाव, खून के धब्बे और टूटी चूड़ियां पुलिस के संदेह में डालने का पर्याप्त सबूत बन गए।

जांच के दौरान, पिता रामनाथ राम और पुत्र छोटू कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया गया कि मृतिका, प्रतिमा कुमारी की शादी उसके पिता झारखंड में कराने की योजना थी, जबकि प्रतिमा (18) वहाँ विवाह के लिए राजी नहीं थीं।

प्रतिमा अपने गांव के ही एक पहले से विवाहित व्यक्ति से शादी करना चाहती थीं, जिसके साथ उसका एक वर्ष पुराना प्रेम संबंध चल रहा था। इस बीच, उसकी मां पार्वती देवी (45) भी उनके साथ थीं।

पकड़े जाने के भय से अपराधियों ने और अधिक निर्दयता बरतते हुए हत्या के दौरान प्रतिमा की मां को भी निशाना बना लिया।

सुबह 5 बजे, जब प्रतिमा और पार्वती देवी एक ही कमरे में सो रही थीं, पिता-पुत्र ने दुपट्टे से प्रतिमा के गले को कसकर घोंट दिया। प्रतिमा की चीखने की आवाज सुनकर जागी पार्वती देवी चिल्लाने लगीं, जिसके बाद पकड़े जाने के डर में आकर उन्हें साड़ी के पल्लू से चुप कराने का प्रयास करते हुए उनकी भी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल हुई वस्तुओं, मृतकों के दो मोबाइल फोन तथा आरोपियों के दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

एसपी के निर्देश पर हिरासत में लिए गए आरोपी ने पुलिस के सामने अपने अपराध को स्वीकार किया। डिहरी एसडीपीओ टू बंदना मिश्रा ने भी मां-बेटी के इस दोहरे हत्याकांड की पुष्टि की। मृतकों के पति और बेटे को गिरफ्तार कर पोस्टमार्टम कराया गया है, जिससे परिवार को शव सौंप दिए गए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.