September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास15सितम्बर25*वक्फ़ संशोधन क़ानून पर माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला बड़े पैमाने पर राहत देने वाला है, इमरान प्रतापगढ़ी*

रोहतास15सितम्बर25*वक्फ़ संशोधन क़ानून पर माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला बड़े पैमाने पर राहत देने वाला है, इमरान प्रतापगढ़ी*

रोहतास15सितम्बर25*वक्फ़ संशोधन क़ानून पर माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला बड़े पैमाने पर राहत देने वाला है, इमरान प्रतापगढ़ी*
___________________________________
*मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
____________________________________

इमरान प्रतापगढ़ी मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मैं आज माननीय सु्प्रीम कोर्ट की चौखट पर इंसाफ़ की उम्मीद के साथ सुबह से मौजूद था।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी साज़िश और ज़मीनें ख़ुर्द बुर्द करने के लिये मंशा पर रोक लगाई है।

देश भर के वो तमाम अमनपसंद लोग जो संसद से अदालत की चौखट तक पर ये लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके लिये ये अंतिम तो नहीं लेकिन अंतरिम राहत ज़रूर है।

Taza Khabar