रोहतास 6 जनवरी 26*यात्रियों की चोरी हुए दो बटुऐ के साथ डेहरी आरपीएफ ने एक चोर को किया गिरफ्तार*
____________________________________
डेहरी रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻
गाड़ी संख्या-11046 में यात्रियों की चोरी हुए दो बटुओं के साथ आरपीएफ ने एक को किया गिरफ्तार
दिनांक 05/01/2026 को प्रभारी निरीक्षक रे.सु.ब. पोस्ट डेहरी ऑन सोन राम विलास राम एवं निरीक्षक अ. आ. शाखा गया /चंदन कुमार के नेतृत्व में मैं सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी साथ सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी प्रधान आरक्षी महेश ठाकुर, आरक्षी शैलेश कुमार, आरक्षी सर्वोदय पासवान एवं आरक्षी विपिन कुमार की टीम ने आपराधिक गतिविधि निगरानी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या-03 पर आई गाड़ी संख्या 11046 अप में यात्रियों के चोरी हुए दो बटुओं के साथ सुबोध कुमार, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता जवाहिर सोनी,ग्राम-गौशाला रोड चतरा,थाना-चतरा,जिला-चतरा नाम के शातीर चोर को चोरी में संलिप्तता के पुख्ता सबूत प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर यात्रियों के चोरी हुए 02 अदद पर्स बरामद हुआ, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड,एटीएम कार्ड नगद 13,000/– रुपए एवं अन्य आवश्यक मूल्यवान दस्तावेज बरामद हुए।दोनों पर्स के बारे में पूछने पर गिरफ्तारशुदा ने बताया कि दोनों पर्स को गया जी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11046 अप (दीक्षाभूमि एक्स.) में चढ़ते समय यात्रियों का चुराया हूं । दोनों पर्स से प्राप्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों पर्स गया जी निवासी प्रमोद चौधरी एवं शंभू कुमार गुप्ता का है तथा दोनों ने पुष्टि किया कि मेरा पर्स गयाजी स्टेशन में दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय चोरी हो गया था। बाद मौके की सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा एवं जप्त सामान को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना डेहरी को सुपुर्द किया गया।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….