रोहतास 11जनवरी26*डेहरी आरपीएफ ने 29.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।*
रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपी आजतक✍🏻
आज दिनांक-11/01/2026 को निरीक्षक प्रभारी/ रेसुब डेहरी ऑन सोन/ रामविलास राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जय प्रकाश चतुर्वेदी साथ आरक्षी उमेश कुमार सिंह,आरक्षी अखिलेश कुमार सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन ग्गस्त व अपराधी गतिविधि निगरानी के क्रम में हुए न्यू पार्किंग एरिया के पास एक व्यक्ति विपिन कुमार,उम्र करीब-56 वर्ष,पिता-स्व. तोता सिंह,निवासी-हुसानाबाद,राजपुर,थाना-राजपुर, जिला-रोहतास बिहार को 12 अदद रायल स्टैग सुपिरियर व्हिस्की,12,अदद ओल्ड मोंक रम,12 अदद एम.सी.डोवेल्स व्हिस्की एवं 03 अदद ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया,जिसे मौके की सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही कर सभी अवैध शराब को बिधिंवत जप्त किया गया। जप्त अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 21,750/- रुपए है जिसे अग्रिम कानूनी कार्यवाही वास्ते राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन को उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त, जप्त शराब मय कागजात के साथ सुपुर्द किया गया।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*