रोहतास 10 जनवरी 26*एक और मोबाइल चोर चढा डेहरी आरपीएफ के हत्थे*
*रोहताससे संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
डेहरी आरपीएफ ने यात्री के मोबाइल को बरामद करते हुए एक और शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार,यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को यात्रियों चोरी हुए मोबाइल सहित आरपीएफ डेहरी ऑन सोन किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक रे.सु.ब. पोस्ट डेहरी ऑन सोन राम विलास राम के कुशल नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी साथ सहायक उप निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षी सर्वजीत राय,आरक्षी अमित कुमार,आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी राजू कुमार सभी आपराधिक गतिविधि निगरानी व रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन प्लेटफार्म संख्या 02/03 के पूर्वी छोर पर जा रहे थे । गस्त के दौरान एक व्यक्ति को संदेहावस्था में देखा,जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अमन कुमार,उम्र करीब 18 वर्ष, पिता अनिल प्रसाद, ग्राम रत्तू बिग़हा,थाना डालमियानगर, जिला रोहतास (बिहार) बताया जिसका तलाशी लेने पर दो अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर उसने बताया कि मोबाइल को डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर यात्रियों का चुराया हूं। बरामद सभी मोबाइल का अनुमानित कीमत 25000/– रुपए है। बाद मौके की सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल थाना डेहरी को सुपुर्द किया गया।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*