रूड़की हरिद्वार30नूं24*बालेकी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर,घायल युवक हॉस्पिटल में भर्ती*
अरशद हुसैन 9997204820
8077032828
एंकर ,रूडकी के झबरेड़ा के इकबलपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई आरोपी युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे जो मौका पाकर फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों के मुताबिक अमरपुरकाजी गांव निवासी 21 वर्षीय तुषार पुत्र सुशील के बड़े भाई की कुछ दिन बाद शादी है जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ है तुषार भी आज अपने दादा के साथ बाइक से घर लौट रहा था जैसे ही वह बालेकि गांव के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उस पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है की वह खतरे से बाहर है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं युवक के मुताबिक उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी।फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है.
*बाइट तुषार घायल युवक*
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….