रूडकी23सितम्बर24*श्मशानजाने वाले रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जल्द ही समस्या के निवारण की कही बात
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक के गाँव लिबरहेड़ी के ग्रामीणों ने गाँव की शमशान घाट तक जाने वाले रास्ते पर पानी और कीचड़ भरे होने पर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस रास्ते का कोई हल नही निकाला गया जबकि ग्रामीणों को शमशान तक जाने के लिए पानी और कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान सहित मुख्यमंत्री तक से शिकायत की जा चुकी है पर उन्हें किसी भी स्तर पर लाभ नही मिल पाया
वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अरशद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण वह अपने स्तर पर कराने का काम करेंगे ताकि किसी ग्रामीण को कोई परेशानी ना हो।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन