रूडकी22जून24*मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बसपा को किसानों का मिला समर्थन
अरशद हुसैन 9997204820
8077032828
एंकर , मंगलौर उपचुनाव चुनाव अब तेज़ी पकड़ने लगा है चुनाव प्रचार के चलते मंगलौर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी लिबरहेड़ी क्षेत्र के किसानों के साथ के एक बैठक की जिस के दौरान उन्होंने किसानों से बात करते वक्त जब अपने स्वर्गीय पिता हाजी स्वर्गीय सरवत करीम अंसारी की बात की तो उनके आँसू निकल गए जिसके बाद समर्थको ने उन्हें ढाँढस बंधाया और सभी समर्थको ने उन्हें समर्थन देने की बात कही
वही पूर्व राज्य मंत्री सैय्यद अलि हैदर जैदी ने भी पूरे जोरो खरोश के साथ उन्हें समर्थन देने की बात कही वही किसान नेता रामपाल ने भी उन्हें किसानों की तरफ से समर्थन देने की बात कही
बाइट , उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी (बसपा नेता )
बाइट ,सैय्यद अलि हैदर जैदी (पूर्व राज्यमंत्री ,)
बाइट , रामपाल (किसान )
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**