*गुढ़ ब्रेकिंग*
रीवा19नवम्बर24*दिलीप बिल्डकॉन कंपनी कर रही सुरक्षा से खिलवाड़*
*बस्तियों के नजदीक माइंस बिछाकर कर रही है ब्लास्टिंग*
*न कोई संकेतक न कोई बोर्ड ऐसे ही की जा रही है ब्लास्टिंग कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना*
गुढ़। खबर म.प्र रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा से है जहां जल जीवन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर हर घर जल पहुंचाने का ठेका दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को मिला है, निर्माण कंपनी ने सारे नियमों को ताक में रखकर पाइप लाइन बिछाने के लिए जो पहाड़ी इलाकों में नाली की जो खोदाई कर रही है उसमें सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर काम रही है चूंकि गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के बदवार से लेकर तमरादेश तक पहाड़ी इलाका है जिसमें काफी क्षेत्र में कड़े पत्थर होने की बजह से कंपनी को ड्रिल मशीन से छोटे छोटे होल बनाकर बारूद बिछाकर ब्लास्टिंग करके नाली की खुदाई की जा रही है,बदवार सीतापुर सड़क मार्ग के किनारे एवं बस्तियों के नजदीक से बारूदी सुरंग से खुदाई की जा रही है जबकि सुरक्षा अधिनियम में साफ साफ लिखा है कि जहां ब्लास्टिंग की जाती है वहां पर 200 मीटर के दायरे में न तो बस्तियां होनी चाहिए न स्कूल,कालेज,अस्पताल,सड़क या अन्य कोई उपयोगी भवन नहीं होने चाहिए साथ ही सुरक्षा संबंधी संकेतक जैसे सुरक्षा के बोर्ड,लाल झंडे,सायरन हार्न,सेफ्टी सीटी या सुरक्षा के लिए दीवार यादि,जिससे न तो जनहानि हो और ही धनहानि हो न ही कोई अप्रिय दुर्घटना हो लेकिन यहां तो 100 मीटर के दायरे के अंदर में ही कंपनी ब्लास्टिंग करके नाली की खुदाई कर रही हैं जिससे आवासीय भवनों में दरारें भी आ सकती हैं साथ ही विस्फोट से टूटें पत्थर छोटे छोटे टुकड़े बस्ती वालों घरों में पहुंच रहे हैं यदि ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा कंपनी या जिला प्रशासन आखिर जिला प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी प्रशासन मौन क्यों हैं क्या जिला प्रशासन की मंशा है गरीबों की बस्तियां ब्लास्टिंग के माध्यम उजड़े यदि नहीं तो निर्माण कंपनी पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।
More Stories
लखनऊ20नवम्बर24*नाबालिग लड़की की हत्या का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण।
अनूपपुर20नवम्बर24*परिणयसूत्र बंधन शक्ति उपासना का पर्व – परमपूज्य प्रेमभूषण जी महाराज
भोपाल20नवम्बर24*पुलिस विभाग के पहले 50 बिस्तर वाले अस्पताल का मुख्यमंत्री 23 को करेंगे शुभांरभ*