रीवा06फरवरी25*संवेदनशील भाजपा सरकार के शासनकाल में पुलिस की गुंडागर्दी
सीधी, रीवा, शिवपुरी की घटनाओं ने जनता को कर दिया चिंतित
आम जनता की सुरक्षा मध्य प्रदेश में जिस पुलिस के कंधों पर सौंपी गई है, जब वही खुल्लेआम गुंडागर्दी करने पर उतारू हो जाए तो फिर जनता न्याय मांगने किसके शरण में जाएगी। विंध्य क्षेत्र से भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की असरकारक मौजूदगी के बाद भी रीवा, सीधी में पुलिस पूरी तरह बेलगाम होकर वर्दी की गर्मी दिखा रही है। पिछले पांच दिनों में अकेले सीधी जिले में दो थाना प्रभारी के साथ चौकी प्रभारी का पुलिसिया रौब जनता के सामने आ गया है। जहां पहले लाइन अटैच चुरहट थाना प्रभारी ने सीधी पुलिस की सरेआम किरकिरी करवा दी है, तो वहीं तीन महीने और साल भर पुराने वायरल वीडियो ने पुलिस की गुंडागर्दी का बखान कर रही है। पहले मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मडवास पुलिस चौकी प्रभारी केदार परौहा का गाली गलौज और मारपीट करने वाला वीडियो सामने आया था तो वहीं बीती रात से मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेला का कारनामा भी सुर्खियां बटोर रहा है। तीसरा वीडियो साल भर पुराना बताया जा रहा है, मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेला बताते हैं कि न्यायालय से जारी वारंट पर गिरफ्तारी का पूरा मामला है। संबंधित व्यक्ति और वीडियो बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ मझौली थाना में करीब बीस अपराध पंजीबद्ध हैं। यह सबकुछ ठीक है लेकिन जिस तरीके से टीआई व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं, उससे पुलिसिंग पर सवाल तो जरूर खड़े होने लगे हैं। रीवा और शिवपुरी की पुलिस भी वर्दी में गुंडागर्दी कर रही है। संवेदनशील भाजपा सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेलगाम होती पुलिसिंग पर आखिर कब गौर करते हुए कड़ा संदेश देने का जनहितैषी काम करेंगे।
More Stories
बाँदा15अक्टूबर25*साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा, ट्रक ने कुचला, हुई मौत*
लखनऊ15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*