रीवा05दिसम्बर24*सड़कों की सफाई के लिए अत्याधुनिक मैकेनाइज्ड रोड़ स्वीपिंग मशीन तैनात-डॉ सोनवणे*
नगर निगम रीवा ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अत्याधुनिक मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन को सड़कों की सफाई के लिए तैनात किया है।यह मशीन शहर की प्रमुख सड़कों जैसे मॉडल रोड और प्लाजा रोड पर सफाई कार्य करेगी।नगर निगम आयुक्त डॉ.सौरभ सोनवणे ने जानकारी दी कि यह मशीन हाई-स्पीड ब्रश और डस्ट कलेक्शन सिस्टम जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।सफाई प्रक्रिया को तेज,प्रभावी और किफायती बनाती है।यह मशीन एक घंटे में 4 से 6 किलोमीटर तक सड़क की सफाई करने में सक्षम है और सूक्ष्म धूल कणों से लेकर बड़े वजनी कचरे तक को साफ कर सकती है।सफाई के दौरान मशीन द्वारा पानी का छिड़काव भी किया जाएगा,जिससे धूल के कण नहीं उड़ेंगे और वातावरण स्वच्छ रहेगा।डॉ.सोनवणे ने बताया कि इस तकनीक के उपयोग से सफाई कर्मचारियों पर काम का दबाव कम होगा और सफाई कार्य में गुणवत्ता के साथ समय और लागत दोनों की बचत होगी।नगर निगम का लक्ष्य है कि आधुनिक तकनीक के सहारे रीवा को स्वच्छ और आकर्षक शहर बनाया जाए।यह पहल शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगा।जिससे सफाई व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया