रायबरेली7अक्टूबर24*पूरे जंगा सिंह के दर्जनों ग्रामीणों ने एडीएम से मार्ग बनवाए जाने की लगाई गुहार
महराजगंज (रायबरेली) वर्षों से किचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर गांव वासियों ने एडीएम राजस्व एवं वित्त अमृता सिंह से सड़क को बनवाए जाने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा जब मार्ग पर खड़ंजा लगवाए जाने का प्रयास किया जाता है, तो गांव के कुछ अराजकतत्व उसमें रोड़ा अटकाते हैं, ब्लॉक क्षेत्र गांव पूरे जंगा सिंह मजरे ज्योना के रहने वाले हनुमान त्यागी, राजेश पाल विजय पाल विजय बहादुर अवधेश पाल, आनंद अशोक कुमार प्रदीप कुमार शीतला बब्लू शौरभ, सूरज देवता प्रसाद सुनीता राजकुमार आदि ने एक सामुहिक प्रार्थना पत्र के माध्यम से समाधान दिवस में एडीएम अमृता सिंह को बताया कि गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग किचड़ युक्त है।
जिससे पढ़ने जाने वाले बच्चों तथा गांव के बुजुर्ग को निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, और वाहनों के आवागमन में भी रुकावट पैदा होती है।
ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा लगवाए जाने का प्रयास किया जाता है, तो गांव के कुछ अराजकतत्व उसमें रोड़ा अटकाते हैं, ग्रामीणों ने एडीएम से मार्ग को बनवाए जाने की मांग की इस पर एडीएम ने पूरे मामले की जांच कराकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया