May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली4जनवरी24**सैकड़ो ग्रामीण हुए मायूस आने-जाने का नहीं है रास्ता*

रायबरेली4जनवरी24**सैकड़ो ग्रामीण हुए मायूस आने-जाने का नहीं है रास्ता*रायबरेली4जनवरी24**सैकड़ो ग्रामीण हुए मायूस आने-जाने का नहीं है रास्ता*

डलमऊ रायबरेली*ग्राम सभा चांदपुर लूक के पूरे कुंजन में ग्रामीणों का बुरा हाल ग्रामीण बद से बत्तर जिंदगी जीने को है मजबूर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आने-जाने का हमारा मेन रास्ता जो की नहर विभाग की माइनर के बगल से है जो की माइनर की सही तरीके से सफाई न होने के कारण वह पूरी माइनर को ना साफ करने की वजह से आधी माइनर साफ करके छोड़ देते हैं और लास्ट का हिस्सा नहीं साफ करते,

जिस कारण पानी आगे नहीं बह पाता और रास्ता के बगल तक ही साफ किया जाता है इस वजह से आगे माइनर पटी होने के कारण पानी आगे नहीं जा पाता और जब पानी आगे नहीं जाएगा तो मजबूरन बगल से माइनर फूट जाएगी और माइनर कट जाएगी जब माइनर कट जाती है तब रास्ता को बहा ले जाती है और फिर ग्रामीणों का जो रास्ता है वह माइनर के कट जाने के कारण रास्ता पूरा बह जाता है इस वजह से ग्रामीण रामनरेश राकेश राम नारायण रामकुमार राम लखन कमलेश कुमार दिनेश कुमार मोहनलाल जगतपाल धनुष पाल ओमप्रकाश ओम शंकर हरि शंकर रामधनी राजबहादुर हरिलाल देवराज भोला यादव अशोक रंजीत रामसनेही राम सजीवन प्रेमचंद रामचंद्र मूलचंद संतोष कुमार ने आरोप लगाया है की हमने कई बार शिकायत की है लेकिन किसी ने इसको अपनी जिम्मेदारी नहीं समझा और आज दिन तक हमारा रास्ता किसी ने नहीं बनवाया जिससे हम लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है

*रायबरेली से रिपोर्ट राजपाल सिंह यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.