रायबरेली4जनवरी24**सैकड़ो ग्रामीण हुए मायूस आने-जाने का नहीं है रास्ता*
डलमऊ रायबरेली*ग्राम सभा चांदपुर लूक के पूरे कुंजन में ग्रामीणों का बुरा हाल ग्रामीण बद से बत्तर जिंदगी जीने को है मजबूर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आने-जाने का हमारा मेन रास्ता जो की नहर विभाग की माइनर के बगल से है जो की माइनर की सही तरीके से सफाई न होने के कारण वह पूरी माइनर को ना साफ करने की वजह से आधी माइनर साफ करके छोड़ देते हैं और लास्ट का हिस्सा नहीं साफ करते,
जिस कारण पानी आगे नहीं बह पाता और रास्ता के बगल तक ही साफ किया जाता है इस वजह से आगे माइनर पटी होने के कारण पानी आगे नहीं जा पाता और जब पानी आगे नहीं जाएगा तो मजबूरन बगल से माइनर फूट जाएगी और माइनर कट जाएगी जब माइनर कट जाती है तब रास्ता को बहा ले जाती है और फिर ग्रामीणों का जो रास्ता है वह माइनर के कट जाने के कारण रास्ता पूरा बह जाता है इस वजह से ग्रामीण रामनरेश राकेश राम नारायण रामकुमार राम लखन कमलेश कुमार दिनेश कुमार मोहनलाल जगतपाल धनुष पाल ओमप्रकाश ओम शंकर हरि शंकर रामधनी राजबहादुर हरिलाल देवराज भोला यादव अशोक रंजीत रामसनेही राम सजीवन प्रेमचंद रामचंद्र मूलचंद संतोष कुमार ने आरोप लगाया है की हमने कई बार शिकायत की है लेकिन किसी ने इसको अपनी जिम्मेदारी नहीं समझा और आज दिन तक हमारा रास्ता किसी ने नहीं बनवाया जिससे हम लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है
*रायबरेली से रिपोर्ट राजपाल सिंह यूपी आजतक*
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत