रायबरेली29नवम्बर24*पेट्रोल पंपों पर नहीं है मूलभूत सुविधाएं जनता में आक्रोश
महराजगंज/रायबरेली। भारत सरकार द्वारा किसानों को व आम जनमानस को अनेक प्रकार की सुविधा देने हेतु पेट्रोलियम विभाग द्वारा अनेक पेट्रोल व डीजल टंकीयों के लाइसेंस दिए गए हैं फिर भी लाइसेंस लेते समय भारत सरकार द्वारा दी गई शर्तों पर दिए गए शपथ पत्र को दरकिनार करते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित है क्षेत्र की जनता जिसके चलते दो पहिया व चार पहिया मोटरसाइकिल व वाहन मालिकों में पेट्रोल टंकी मालिकों के प्रति आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम विभाग में महराजगंज क्षेत्र के बछरावां हैदरगढ़ इन्हौना व रायबरेली मार्ग पर अनेक पेट्रोल पंपों के लाइसेंस दिए हैं। जबकि भारत सरकार द्वारा दिए गए पेट्रोल पंप के लाइसेंस में यह साफ-साफ कहा गया है कि वाहन मालिकों को वाहनों में हवा भरने हेतु हवा की टंकी व शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा वाहन स्वामियों को पेयजल की सुविधा कराई जाए तभी पेट्रोल टंकी मालिकों को लाइसेंस स्वीकृत किए जाते हैं लेकिन लाइसेंस स्वीकृत होते समय तो अनेक प्रकार के वादे करके धन की बदौलत लोग पेट्रोल पंप का लाइसेंस ले लेते हैं, लेकिन सरकार की शर्तों का पालन नहीं करते जिसके चलते क्षेत्र में स्थित लगभग एक दर्जन पेट्रोल टंकियों पर ना तो वाहनों में हवा भरने की व्यवस्था है न ही शुद्ध पेयजल न हीं साफ शौचालय ऐसे में साफ जाहिर होता है कि सरकार की मनसा को दर किनार कर सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। क्या जिले में बैठे उच्च अधिकारी व महराजगंज में बैठे उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर अनजान बने बैठे हैं यह बात संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें