रायबरेली26नवम्बर24*सरकारी संस्थान व सभी गांवों-कस्बों में बडे ही धूमधाम से मनाया गया भारतीय संविधान दिवस
महराजगंज/रायबरेली। क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों व प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया तथा सभी जगह पर बाबा साहब डॉ॰ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान के प्रति शपथ भी ली गई बताते चले की महराजगंज कस्बे में स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी कार्यालय में क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल, कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, विकासखंड परिसर में खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, उप निबंधक कार्यालय में उपनिबंधन अधिकारी सुधा यादव, नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी राम आशीष व अध्यक्षा सरला साहू की मौजूदगी में भारतीय संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया तो वही तहसील सभागार में अधिवक्ताओं ने भी संविधान दिवस बडें ही धूमधाम के साथ मनाया तथा विद्वान अधिवक्ताओं ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर प्रकाश अपने-अपने विचार प्रकट किये तो वही क्षेत्र के टूक गांव स्थित पंचायत भवन पोखरनी, ज्योना, हलोर, जमुरावां, हिलहा, कोटवा मोहम्मदाबाद, कोटवा मदनिया, सिरसा, जमोलिया, सिकंदरपुर, खेरवा, मोन, सलेथू सहित लगभग सभी ग्राम सभाओं में पंचायत सहायक व ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान की मौजूदगी में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया तथा भारतीय संविधान दिवस के रचयिता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर भी प्रकाश डाला गया तथा बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*