रायबरेली24सितम्बर*थाने में आने वाले हर फरियादी के कष्ट को निवारण करना हमारी पहलीप्राथमिकता : नारायण कुमार कुशवाहा
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज के नए थाना प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने कहा है कि, वह थाने आने वाले हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। यहां आने वाले हर फरियादी के कष्टों का निवारण उनकी पहली प्राथमिकता है। वह आम जनता का सहयोग लेकर क्षेत्र में कानून और व्यवस्था का राज कायम रखेंगे, जिसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस कानून की परिधि में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करेगी। वह पुलिस अधीक्षक रायबरेली की अपेक्षाओं और विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए पूरे मनोयोग से काम करेंगे। क्षेत्र में अवैध काम करने वालों, जुर्म जरायम करने वालों और उनको संरक्षण देने वालों को हिदायत दी है कि, वह किसी प्रकार का गैर कानूनी काम करते मिले, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर वह अपना काम करेंगे। उन्होंने मीडिया के सहयोगियों से आग्रह किया है कि, उनके इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना सहयोग प्रदान करें, यही उनकी प्राथमिकता है। थाना प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा यहां कार्यभार संभालने के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
आपको बता दें कि, नवागंतुक थाना प्रभारी ने पत्रकारों को बताया, उन्हें जो अब तक जानकारी मिली है उसके मुताबिक महराजगंज के लोग अत्यंत शांतिप्रिय तथा नियम कानून पर भरोसा रखने वाले लोग हैं। पुलिस सभी सज्जन लोगों के लिए पुलिस मित्र के रुप में काम करेगी। वहीं अराजकता हिंसा और उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि, मीडिया कर्मी भी निर्भय और बेहिचक होकर अपने कार्यों का संपादन करें, क्योंकि लोकतंत्र में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है।
उन्होंने कहा कि, यह बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि, जनपद की पुलिस का नेतृत्व एक सक्षम इमानदार और निर्भीक युवा पुलिस अधीक्षक के हाथ में है, उन्हीं की प्रेरणा से हम लोग जनता को एक अच्छी पुलिस व्यवस्था देने के मकसद से काम कर रहे हैं।
इस मौके पर थाना डीह से स्थानांतरित होकर महराजगंज थाने में एसएसआई का कार्यभार संभालने वाले अनुभवी उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव ने भी कहा कि, वह जनता की सेवा में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरी इमानदारी और कर्मठता के साथ काम करेंगे। क्षेत्र में अमन चैन बना रहे, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की