रायबरेली23जून2022*संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला एक विवाहिता का शव*
मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र ममुनी गांव का हैजहां पर कमरे के अन्दर फांसी से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममुनी गांव निवासी नीतेश ने दो साल पूर्व रिचा से प्रेम विवाह किया था।संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात रिचा ने कमरे के अंदर फांसी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।वही सुबह परिजनों को शक होने पर दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर गए तो देखा शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतार कर फॉरेंसिक टीम को बुला कर जांच पड़ताल में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।परिजनों ने ससुराल जनों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए सलोन कोतवाली में तहरीर सौंपा है। फिलहाल सत्यता क्या है यह जांच का विषय है।
*रिर्पोट राजपाल सिंह यूपी आजतक*

More Stories
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल