रायबरेली19नवम्बर*मदनिया गांव के नैय्या नाला में मछली पकड़ने गए 35 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के मदनिया गांव में नैय्या नाला में मछली पकड़ने गए एक 35 वर्षीय व्यक्ति की पैर फिसलने से नैय्या नाले में गिरकर डूब जाने की घटना घटित हुई है। मौके पर डूबने के बाद उतराते शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तथा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
आपको बता दें कि, कोटवा गांव का रहने वाला हंसराज (35) पुत्र राम हरिद्वार अपने तीन चार साथियों के साथ कैलाशपुर और कोटवा के बीच से गुजरने वाली नैय्या नाला में मछली पकड़ने गया था। बताते हैं कि, मछली पकड़ने गए लोग आगे निकल गए और हंसराज गांव के समीप ही नैय्या नाला में कटिया लगाने लगा। अचानक उसका पैर फैसल गया और वह नैय्या नाला में डूब गया।
उधर साथियों ने जब हंसराज की तलाश शुरू की तो वह नजर नहीं आया। थोड़ी देर में उसकी लाश नैय्या नाले में उतराती दिखी। इस पर साथ गए लोगों ने हंसराज के परिजनों को सूचना दी। मामला पुलिस को भी बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल राजेश कुमार सिंह का कहना है कि, प्रथम दृष्टया हंसराज के मौत की वजह नैय्या नाला में डूबने की वजह से होना प्रतीत होती है। फिर भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उधर मामले की जानकारी तहसीलदार अनिल कुमार पाठक को हुई तो उनके निर्देश पर राजस्व कर्मियों की टीम जिसमें नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश और हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंच गई। राजस्व विभाग की टीम ने उपस्थित लोगों के बयान भी दर्ज किया। इस घटना से हंसराज के परिवार में कोहराम मचा है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।