रायबरेली16दिसम्बर24*महराजगंज माइनर में पानी न आने से किसानों में अधिकारियों के प्रति रोस व्याप्त
महराजगंज/रायबरेली। गेहूं की बुवाई के बाद महराजगंज माइनर में पानी न आने के चलते जहां गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है तो वही किसान हैरान व परेशान है। जिसके चलते यदि जल्द ही माइनर में पानी न छोड़ा गया तो किसान सलेथू तिराहे पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
बताते चलें कि, महराजगंज कस्बे से 5 किलोमीटर दूरी स्थित सलेथू रजबहा से एक माइनर जो महराजगंज माइनर के नाम से जानी जाती है। जिस पर सैकड़ो बीघे गेहूं की फसल किसान उगाते हैं और इस माइनर से गेहूं की सिंचाई का कार्य किया जाता है लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी गेहूं बुवाई के बाद अभी तक महराजगंज माइनर में पानी नहीं छोड़ा गया जिसके चलते किसान हैरान व परेशान है। वही किसान बाबू चंद्र यादव उर्फ लखनहुवां, जंगू यादव, नकई, रामफेर, केतार मौर्य, रामफल, रामसनेही, रामकुमार, राम भरोसे, रामदीन आदि किसानों ने बताया कि हम लोगों को खेती एकमात्र सहारा है जबकि गेहूं की फसल बोए लगभग एक माह हो गया है लेकिन अभी तक महराजगंज माइनर में पानी नहीं छोड़ा गया जबकि सलेथू रजबहा में थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा है जो कि न तो पाइपों से और न ही कुलाबों से निकल प रहा है जिसके चलते हम सभी किसान हैरान व परेशान है यदि जल्द ही सिंचाई विभाग के व नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा पानी न छोड़ा गया तो हम सभी किसान सलेथू नहर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया