July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली14दिसम्बर24*कुसमहुरा गांव स्थित झंडा वीर बाबा के स्थान पर संपन्न हुआ मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन

रायबरेली14दिसम्बर24*कुसमहुरा गांव स्थित झंडा वीर बाबा के स्थान पर संपन्न हुआ मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन

रायबरेली14दिसम्बर24*कुसमहुरा गांव स्थित झंडा वीर बाबा के स्थान पर संपन्न हुआ मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन

महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के कुसमहुरा गांव स्थित झंडा वीर बाबा के स्थान पर दिसंबर माह में मनाया जाने वाला लोक पर्व शनिवार को सुंदरकांड पाठ, हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर झंडा वीर बाबा कुटी पर लगने वाला एकदिनी मेला सबसे आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें स्थानीय और दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से आये हजारों लोगों ने पचास हजार रूपये से अधिक की खरीदारी की। लोक आस्था को लेकर श्रद्धालुओं ने कुटी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
आपको बता दें कि, महराजगंज तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कुसमहुरा गांव स्थित झंडा वीर बाबा की कुटी की मान्यता है कि, यहां सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगता है बाबा उसकी मुराद पूरी करते हैं। कुटी के सबसे पहले गद्दीधर “वीर बाबा” हुए उसके बाद “झंडा वीर बाबा” फिर मौनी बाबा ने यह गद्दी संभाली। बताते हैं कि, मौनी बाबा 14 वर्षों तक मौन रहकर इस कुटी पर आने वाले लोगों की हर मुराद पूरी करते थे, वह मोन गांव के रहने वाले थे।
यहां प्रतिवर्ष दिसंबर माह में मेला कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रमेश मौर्य द्वारा श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ के पश्चात विद्वान पंडित दुर्गेश मिश्रा बलीपुर वाले द्वारा हवन पूजन कराया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उसके बाद मेला लगा जिसमें क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से दुकानदार आकर अपनी-अपनी दुकान मेला ग्राउंड में सजाए। झंडा वीर बाबा के नाम से जाना जाने वाले इस मेले में सुबह से हीं चहल पहल थी, जो दिन के चढ़ने के साथ हजारों लोगों से भर गया। सैकड़ों श्रद्धालु ने कुटी पर मत्था टेका तत्पश्चात वीर बाबा, झंडा बाबा एवं मौनी बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना कर दर्शन किया।
मेले में अधिकांश दुकानें घरेलू समान से संबंधित रही। स्थानीय और दूर दराज से आये ग्रामीणों ने अपनी उम्मीदों से भी कम कीमत में खूब खरीददारी की। चाट, धुधिया, पट्टी, जलेबी, मूंगफली, गोलगप्पे, चाऊमीन बर्गर एवं बितासखाना व अन्य सामानों की दर्जनों अस्थायी दुकानें इस एक दिनी मेले में आई थी। कहते हैं मेले में पहुंचे हजारों लोगों के द्वारा शाम ढलते-ढलते लगभग पचास हजार रूपये से भी अधिक की खरीदारी की गई।
मेला आयोजन कर्ता समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रमेश मौर्य के नेतृत्व में अंजनी कुमार मौर्य, प्रियांशु मौर्य, शिव प्रकाश मौर्य, कुलदीप मौर्य, राम फेर मौर्य समेत ग्रामीण मेला व्यवस्था में लगे रहे।

Taza Khabar