July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली09दिसम्बर24*अज्ञात वाहन की टक्कर से दोपहिया मोटरसाइकिल चालक की मौत

रायबरेली09दिसम्बर24*अज्ञात वाहन की टक्कर से दोपहिया मोटरसाइकिल चालक की मौत

रायबरेली09दिसम्बर24*अज्ञात वाहन की टक्कर से दोपहिया मोटरसाइकिल चालक की मौत

महराजगंज/रायबरेली। बीती रात कोतवाली क्षेत्र के नरेठ मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद निवासी एक 22 वर्षीय नवयुवक अपने चाचा व चाची को छोड़कर दो पहिया मोटरसाइकिल से बीती रात अपने घर जा ही रहा था कि, रास्ते में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व परिजनो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। बताते चले कि, कोतवाली क्षेत्र के नरेठ मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद निवासी 22 वर्षीय मोहित पुत्र माताफेर अपने दो पहिया मोटरसाइकिल से चाचा और चाची को महराजगंज बस पर बैठाने आया था तभी रात्रि लगभग 9:00बजे छोड़कर वापस घर जा ही रहा था कि, हलोर से जमुरावां जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित कपूरपुर गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मोहित वहीं गंभीर हालत में घायल होकर गिर गया तथा बेहोश हो गया। राहगीरों व परिजनों की मदद से मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मोहित के मृत्यु होने की खबर गांव वासियों को हुई वैसे ही पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि, बीती रात मार्ग दुर्घटना में मोहित की मृत्यु हो गई है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar