रायबरेली08जुलाई23*पंचायत सहायकों का अड़ियल रवैया बन रहा गोल्डन कार्ड की प्रगति में अभिशाप, 265 का लक्ष्य के सापेक्ष केवल 3 कार्ड बनाये। अधीक्षक ने की बीडीओ
से फोन कर शिकायत—–
आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस योजना में गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर जहां स्वाथ्य विभाग एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है वही पंचायत सहायक इस योजना में पलीता लगाते नजर आ रहे है। जी हां महराजगंज ब्लॉक में लगभग 53 पंचायत सहायक है प्रति पंचायत सहायक 5 गोल्डन कार्ड का लक्ष्य दिया गया गया है जिसके अनुसार प्रतिदिन 265 कार्ड का लक्ष्य पंचायत सहायकों द्वारा पूरा किया जाना है लेकिन आलम यह ही कि कल दिनांक 07/07/23 को 53 पंचायत सहायकों ने मात्र 3 कार्ड बनाएँ। जब इन लोगों को फोन मिलाया गया तो कुछ ने तो फोन ही नही उठाया वही जिसने फोन उठाया उसने अड़ियल अंदाज में बात की बोले आप हमारी शिकायत कर दो। इस बात से निराश अधीक्षक ने बीडीओ से फोन पर शिकायत कर कार्यवाही करने हेतु कहा। जवाब में बीडीओ ने कारवाही का आश्वाशन दिया।

More Stories
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।
कानपूर नगर २४ जनवरी २६ * छात्र हित की आवाज़ हुई बुलंद, प्रशासन ने लिया ऐतिहासिक फैसला