रायबरेली07दिसम्बर24*सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस 37 शिकायतों में 4 का निस्तारण
सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस 37 शिकायतों में 4 का निस्तारण
महराजगंज/रायबरेली। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें कुल 37 शिकायती पत्र आए। 37 शिकायतों में से राजस्व 11 पुलिस 8 विकास 3 अन्य 15 शिकायती पत्र आए जिनमे से 4 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित को निर्देशित किया गया है। अलीपुर गांव के विकास चंद्र ने शिकायती पत्र देते हुए चक मार्ग से अवैध कब्ज़ा हटवाए जाने की मांग किया। सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने सभी शिकायती पत्रों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके एसडीएम सचिन यादव,तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, नायब तहसीलदार अमृत लाल,वीडीओ वर्षा सिंह कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद तिवारी,लेखपाल राजीव कुमार मिश्रा, लेखपाल शैलेंद्र, लेखपाल अविनाश लेखपाल शैलेंद्र राहुल त्रिवेदी, अभिषेक पटेल सहित अन्य कर्मचारी मौजुद रहे।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार