रायबरेली07अक्टूबर*कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
महराजगंज/ रायबरेली
आगामी बारावफात के त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने की बताते चलें कि 9 अक्टूबर को होने वाले बारा वफात के त्यौहार के मद्देनजर आज कोतवाली परिसर में सम्रात लोगों की एक पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने उपस्थित मौलानाओं व संभ्रांत लोगों से कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा बारावफात का जुलूस सरकारी गाइडलाइंस नियमों के अनुसार मनाए तथा जुलूस निकाले जुलूस के दौरान ज्यादा तेज आवाज के लाउडस्पीकर न लगाए जाए जिससे कस्बा सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे वहीं मौजूद तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पुलिस का सहयोग करें हम सभी आपका सहयोग करेंगे बारा वफात के त्यौहार पर निकलने वाले जुलूस पर पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगा तथा शासन के निर्देशानुसार शासन की गाइड लाइन का पालन करें इस मौके पर एसआई बीरेंद्र यादव, एस आई आशीष मलिक, एसआई रामफल मिश्रा, एसआई नदीम अशरफ, हेड कांस्टेबल संजीत यादव ,मौलाना अतीकउर रहमान हाजी जिया उल हक प्रधान प्रतिनिधि रिंकू चौधरी, मुमताज अहमद राहुल वर्मा, सभासद विजय धीमान ,हामिद कोटेदार, अब्दुल मोबिन, बिलाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६*कैबिनेट मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कड़ी नसीहत दी।
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६**ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………*