रायबरेली 30 अगस्त 2022*80 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक युवक गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही व श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब व मादक पदार्थों के अंतर्गत
दिनांक 29.08.2022 को थाना लालगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गुलाब का पुरवा मजरे सेमरपहा थाना लालगंज रायबरेली उम्र लगभग 45वर्ष के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण 4 प्लास्टिक की पिपिया मे करीब 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ की शराब एक प्लास्टिक पाइप एक टीन का पतीला एक कनस्तर व मौके पर 5 कुंतल महुआ लहन नस्ट किया गया थाना स्थानीय पर मु0 अ 0स0 484/2022 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम 1910पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है
*रिर्पोट राजपाल सिंह यूपी आजतक*
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*