रायबरेली 28 अगस्त *उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस
महराजगंज/ रायबरेली
कोतवली परिसर मे थाना दिवस का हुआ आयोजन थाना दिवस की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी सविता यादव ने किया थाना दिवस में कुल 17 शिकायती पत्र आये जिसमेे 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायतों पर उप जिला अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इनका भी समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए उप जिलाधिकारी सविता यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा की किसी भी फरयादी को भटकना ना पड़े और उसे न्याय दिया जाए इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह एसआई विकास चौधरी एसआई रमेश चंद्र तिवारी एसआई घनश्याम एवं दीवान हरकिशोर सिंह क्षेत्र के लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
More Stories
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के आंखों को मिली रोशनी*
हरदोई22जुलाई25*पिहानी में अवैध डबल डेकर बसों का संचालन जारीः
भागलपुर22जुलाई25*एएसडी मतदाता का डाटा पुनः होगा सत्यापित*डीएम ने सभी इआरओ को दिए निर्देश*