रायबरेली 18 अगस्त *महावीर स्टेडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदर गढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टेडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में जन्माष्टमी को बच्चों ने राधा, कृष्ण, गोपी तथा ग्वाल बालों के रूप का चित्रण किया। बच्चों ने गौ माता के साथ झांकी तथा श्री कृष्ण, राधा एवं ग्वाल गोपियों के साथ रासलीला और झूले का आनंद भी लिया। साथ ही श्री कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता का भी सच्चे अर्थों में चित्रण किया।
आपको बता दें कि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को बताया कि, द्वापर युग में मथुरा के राजा उग्रसेन को उनके पुत्र कंस ने कैद करके स्वयं को राजा घोषित कर दिया। कंस की बहन देवकी वासुदेव को ब्याही थी। कंस को शादी के बाद विदा कराने जा रहा था, तभी आकाशवाणी हुई कि, वह जिस बहन को प्यार से विदा कराने जा रहा है, उस के आठवें पुत्र द्वारा उसका वध किया जाएगा। आकाशवाणी सुनते ही कंस ने देवकी वसुदेव को कारागार में डाल दिया।
श्री वाजपेई ने बच्चों को बताया कि, कंस ने देवकी के सात शिशुओं को मार डाला। आठवें पुत्र के जन्म के समय द्वारपाल सो गए। कारागार के दरवाजे खुल गए, तभी आकाशवाणी हुई। वासुदेव पुत्र को लेकर गोकुल में नंद तथा यशोदा के यहां पुत्री हुई, वहां से पुत्री को ले आओ, तथा बालक उन्हें दे दो।
भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की अंधेरी रात में यह सब हुआ। बच्ची जैसे ही कारागार पहुंची तो सभी कुछ सामान्य हो गया। कंस ने बच्ची को जमीन पर पटकना चाहा तो बच्ची हाथ से छूट गई, और उसने कहा कि, कंश तेरा मारने वाला पैदा हो चुका है। कंस ने मायावी राक्षसों द्वारा नवजात बच्चे को मरवाने को कहा।
श्री बाजपेई ने बच्चों को बताया कि, कृष्ण भगवान के रूप में जन्म लिए थे। जिसे असुरों का संहार करना था, तथा समाज को भयमुक्त करना था। श्री कृष्ण योगी, दार्शनिक, कूटनीतिक भी थे। द्वारिकाधीश हुए तथा कंस का बध तथा महाभारत के युद्ध में धर्म की बागडोर संभाली, और समाज में समरसता का भाव जागृत किया।
उन्होंने बताया कि, यह त्यौहार आध्यात्मिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से नई स्फूर्ति, प्रेरणा, उत्साह व नवीन आशाओं के प्रति जागृत पैदा करता है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों स्टाफ तथा उनके परिवार एवं समाज को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर गिरिजा शुक्ला, पीआरओ राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेंद्र, नीरू, मंजू, अनुपम, लक्ष्मी, ज्योति जायसवाल, फातिमा, सरिता, शालिनी सिंह, साधना, ज्योति सिंह, आलोक, अनिमेष, अमित सिंह, विवेक, सुमन बहादुर, निशांत, प्रशांत सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण