रायबरेली 08 सितम्बर *छोटी अल्पिका की साफ-सफाई करा रहे किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त
महराजगंज/ रायबरेली।। वर्तमान में सूखा जैसे हालातों से गुजर रहे किसानों को दुगनी मार झेलनी पड़ रही है, क्योंकि नहरों से भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता से तंग आकर किसान चंदा लगाकर निजी खर्च से छोटी अल्पिका की साफ-सफाई करा रहे हैं।
जिससे इस छोर से दूसरे छोर तक समुचित पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच सके और धानों की सिंचाई की जा सके वहीं सिंचाई विभाग के अफसर बजट न होने का ढिंढोरा पीटते नजर आ रहे हैं, और बजट उपलब्ध होने पर सफाई कराए जाने की बात कहते हैं, वहीं दूसरी ओर साफ सफाई करा रहे किसानों में सिंचाई विभाग के अफसरों के प्रति आक्रोश व्याप्त है, मामला क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला का है, सलेथू गांव के पास निकली एक छोटी अल्पिका बावन बुजुर्ग बल्ला होते हुए लोधवामऊ के आगे तक जाती है, जिसके बीच में दर्जनों गांव पड़ते हैं, और हजारों की संख्या में किसानों का यही अल्पिका सिंचाई का मुख्य साधन है, जिसमें वर्तमान समय में सिल्ट के साथ साथ खरपतवार उगा है, जिससे एक छोर से दूसरी छोर तक समुचित मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है, वहीं सूखा जैसे हालातों में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सिंचाई विभाग द्वारा सफाई ना कराए जाने के कारण मजबूर होकर नरई डीहा इमामगंज खुदायगंज गोलहा थुलवासां आदि गांवों के किसान चंदा लगाकर अल्पिका की सफाई करवा रहे हैं, किसान छंगा सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के अफसरों द्वारा कई वर्षों से अल्पिका की सफाई नहीं कराई गई है, जिससे पार्यप्त मात्र में धान की सिंचाई नहीं हो पा रही थी चंदा लगाकर किसान सफाई करा रहे है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।