रायपुर02नवम्बर23*मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटी जा रही, सीएम बघेल बोले- CRPF वाहनों की भी हो जांच
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से बात करते हुए बघेल ने कहा कि ‘मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि उन्हें सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच करनी चाहिए।
भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और अब नोटों से भरे बक्सों से मतदाताओं को लुभाया जा रहा है। यह एक गंभीर मामला है। कांग्रेस इस मामले में शिकायत करेगी। जब राज्य में पर्याप्त मात्रा में सीआरपीएफ की कंपनियां मौजूद हैं तो फिर और कंपनियां क्यों भेजी जा रही हैं।’
राजस्थान में साध्वी आनंदी सरस्वती ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साध्वी आनंदी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध पर कमलनाथ ने कहा कि ‘हमने सभी से चर्चा के बाद टिकट तय किए हैं और उन्हें उम्मीद है कि सभी कार्यकर्ता उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और कई अपना नामांकन वापस ले लेंगे।’
भाजपा नेता ने कहा कि सभी लोग मिलकर पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ काम कर रहे हैं। खासकर त्रिपुरा के नेताओं के साथ जमीन पर बहुत मेहनत की जा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि पहले के मुकाबला बेहतर नतीजे मिलेंगे।
More Stories
पूर्णिया18अक्टूबर25*छात्राओं की सुरक्षा हेतु कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया।
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश…..⤵️
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*