रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती को होटल की छत से छलांग लगाते देखा जा सकता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीपा मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर हैं। घटना के दिन वह अपने पिता के साथ होटल आई थीं, जो होटल में स्वीपर का कार्य करते हैं। अचानक दीपा छत पर पहुंच गई और छलांग लगाने के लिए किनारे तक पहुंच गई। इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने लगभग एक घंटे तक समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन युवती को रोक नहीं सके।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।