राजस्थान *खेरवाडा,20 दिसम्बर । विधायक डाँ दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार गाँव,गरीब एवं कमजाेर वर्ग के उत्थान के लिए दृढ संकल्प है ।
डाँ परमार आज उपखण्ड खेरवाडा की पंचायत समिति नयागाँव की ग्राम पंचायत पहाडा में आयाेजित प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि के पद से शिविर काे सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेने कहा कि सरकार ने गाँव,गरीब व असहाय व्यक्ति की सहायतार्थ विभिन्न जनकल्याणकारी याेजनाएं प्रारंभ की है,जिनमें से पालनहार याेजना भी एक महत्वपूर्ण याेजना है। इस याेजना के अन्तर्गत अनाथ बच्चाें के पालन-पाेषण शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बच्चे के निकटतम रिश्तेदार/परिचित व्यक्ति/व्यस्क भाई अथवा बहन काे पालनहार बनाकर उनकी देखभाल एवं पालन-पाेषण हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है ।
डाँ परमार ने शिविर में विभिन्न याेजनाओं से लाभार्थियाें काे राजस्व विभाग के 58 शुद्धीकरण,87 नामान्तरकरण,दाे राजकीय उपयाेग के लिए भूमिआवटन,3 आबादी हस्तान्तरण,12 रास्ते,7 बटवाडा,47 सीमाज्ञान,20 जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किये गये । इसी प्रकार से पंचायती राज में 96 आवासीय पट्टे,दाे पालनहार,12 जाेब कार्ड,25 पेन्शन पीपीओ, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र,15 जन्म,4 मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किये । यह जानकारी उप खण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी ने दी ।
इससे पूर्व शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी ने शिविर में भाग ले रहे 22 विभागाें के कार्य व याेजनाओं की जानकारी जनता काे दी ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी ने की,मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अ । तिथि पंचायत समिति की प्रधान कमला परमार,उप प्रधान लवखुश सालवी, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार,अब्दुल रहीम मकरानी थे ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच इन्दु देवी गरासिया,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,सुरेश कुमार सरपंच असारीवाडा,लिम्बाराम गरासिया सरपंच चिताैडा,रमेश पारगी सरपंच पाटीया, विकास अधिकारी आरती गुप्ता,तहसीलदार शिवराम पटेल,पूर्व उप निदेशक ब्रजमाेहन पचाेला,पूर्व प्रधानाचार्य राम प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच मगनलाल गरासिया, ठेकेदार प्रभुलाल साेलवीया,शंकरलाल सालवी सहीत अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा