May 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़29नवम्बर*शासकीय स्कूल में चल रही प्राचार्य की मनमानी ,

राजगढ़29नवम्बर*शासकीय स्कूल में चल रही प्राचार्य की मनमानी ,

राजगढ़29नवम्बर*शासकीय स्कूल में चल रही प्राचार्य की मनमानी ,

*शासकीय स्कूल प्राचार्य की मनमानी ,बिना परमिशन शासकीय स्कूल भवन निजी कंपनी के ठेकेदार को दिया किराए पर।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

राजगढ
राजगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां बगा संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोलाखेड़ा माध्यमिक स्कूल के भवन को प्रभारी शिक्षक नवल सिंह व शिक्षक कमलेश साहू ने एक निजी कंपनी के ठेकेदार को किराए पर दे दिया। निजी कम्पनी के ठेकेदार द्वारा अब उसमें स्टोर बनाकर अपना सामान रख रहा है तो माध्यमिक स्‍कूल के छात्र पास में ही बने स्कूल के दूसरे कमरे में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।
जब हमारी टीम ग्राम गोलाखेड़ा गाँव पहुची तो नज़ारा कुछ और ही था जिसे हमारी टीम ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया मामला राजगढ़ जिले के गोलाखेड़ा गांव का है। जब हमारी टीम शुक्रवार 3:40 के करीब ग्राम गोलाखेड़ा स्कूल में पहुंची तो वहां का स्कूल चार बजे के पहले ही बंद पाया गया जहां न तो स्कूल में पढ़ने वाले का कोई पता था और न ही वहां पर पदस्थ एक भी शिक्षक मौके पर मौजूद मिले मिला तो सिर्फ समय से पूर्व नंद हुए स्कूल में लगा ताला जो की शिक्षको की लापरवाही व मनमानी को दर्शा रहा था वहीं पास में ही परिसर के अंदर स्कूल की एक और बिल्डिंग खुली दिखाई दी जिसे देखने के बाद कुछ और नजारा भी देखने को मिला जहां स्कूल प्रभारी द्वारा बिना अपने विभाग की परमिशन के अपनी मनमर्जी चलाते हुए शासकीय भवन को निजी कंपनी को सौंप दिया जहां शासकीय स्कूल के भवन को ठेकेदार द्वारा उपयोग में लिया जा रहा है जहां भवन के अंदर ही बिस्तर ,पाइप,बड़े बड़े ड्रम और भी बहुत सी सामग्री भवन के अंदर रखे मिले और वहीं अंदर ही खाना भी बनाया जा रहा था जबकि शासकीय स्कूल भवन की चाबी स्कूल प्रभारी के पास रहती है जो की स्कूल बंद कर ताला लगाकर जा चुके थे तो सोचने वाली बात हे की निजी ठेकेदार पर इतने मेहरबान क्यो है समझ से परे है कहि न कही प्रभारी शिक्षक की मिली भगत से भवन को ठेकेदार को देकर शासकीय भवन का गलत तरीके से उपयोग कर रहा है जब इस मामले को लेकर गोलाखेड़ा के स्कूल प्रभारी व शिक्षक से बात करनी चाही तो कैमरे के सामने से आने से इंकार करते नज़र आये। हालकि इस संबन्ध में सबन्धीत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व जिम्मेदार से बात की तो मामले को दिखवाकर दोषीयो पर कार्यवाई की बात कहि अब देखना ये है कि ठेकेदार पर मेहरबान प्रभारी शिक्षक पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है या हर बार की तरह जांच के नाम पर नाम मात्र की कार्यवाही कर मामले को रफादफा कर दिया जायेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

इनका कहना हे-
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया हे ओर हमारे द्वारा स्कूल भवन को देने संबंधित कोई परमिशन नही दी गई हे उक्त मामले की जांच करवाई जाकर ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी l
बी .एस .बिसोरिया –
जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.