राजगढ़25जनवरी *जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरो पर।*
– *गणतंत्र दिवस की तैयारियों का एडीएम ने लिया जायजा*
– *चाक चौबंद व्यवस्था करने के दिए निर्देश*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
*राजगढ़। 26 जनवरी, 2022 जिले में हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी राजगढ़ शहर के स्टेडियम प्रांगण में चल रही है। स्टेडियम परिसर को आकर्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रंग रोगन करवाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मंत्री म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।*
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया जाएगा। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की तैयारियों का स्टेडियम परिसर जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर कमलचंद्र नागर ने अधिकारियों से चाक चौबंध व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही कहा कि ओमीक्रोन बीमारी के चलते इस समारोह में कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा।
*समारोह की गरिमा का पूरा ध्यान रखे*
स्टेडियम परिसर में जब एडीएम नागर तैयारियों का जायजा ले रहे थे, तब उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस समारोह की गरिमा का पूरा ध्यान रखे और जो-जो कार्य उन्हें सौपे गए है, उन कार्यो और प्रबंधों समय रहते पूण करे।
*एक नजर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर*
– मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 08ः55 बजे।
– ध्वजारोहण प्रातः 09ः00 बजे।
– राष्ट्रगान प्रातः 09ः01 बजे।
– परेड का निरीक्षण प्रातः 09ः06 बजे।
– माननीय मुख्यमंत्री जी संदेष वाचन प्रातः 09.15 बजे।
– मार्च पास्ट एवं सलामी प्रातः 09.30 बजे।
– विभिन्न विभागों की झॉकियों का प्रदर्षन प्रातः 10ः00 बजे।
– पुरूस्कार वितरण प्रातः 10ः15 बजे।
-कलेक्टर के निर्देशानुसार 26 जनवरी, 2022 के कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउंड निरीक्षण किया गया। निरीक्षण हेतु तैयारियां पूर्ण गति से प्रचलित है। उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगें। 26 जनवरी 2022 समारोह कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये गरिमाय समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।
*कमलचंद्र नागर*
*अपर कलेक्टर, राजगढ़*
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*