May 31, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़25जनवरी*सुठालिया पुलिस की टीम को मिली बड़ी सफलता।*

राजगढ़25जनवरी*सुठालिया पुलिस की टीम को मिली बड़ी सफलता।*

राजगढ़25जनवरी*सुठालिया पुलिस की टीम को मिली बड़ी सफलता।*
*अंधे कत्‍ल की गुत्थी को सुलझाकर आरोपियो को किया गिरफ्तार*।
*मृतक की पत्‍नि ने ही रचा था मौत का षड्यंत्र अपने प्रेमी के साथ दिया घटना को अंजाम।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

उक्‍त सराहनीय कार्य व अंधे कत्‍ल के आरोपियान को 24 घंटे से भी कम समय में पकडने में थाना प्रभारी सुठालिया उनि रामकुमार रघुवंशी, उनि अरूंधति राजावत, उनि अर्जुनसिंह, सउनि शिवराज मीना, सउनि युधिष्‍टर शर्मा, प्रआरक्षक 583 सतीश त्‍यागी, प्रआरक्षक 321 मांगीलाल, प्रआरक्षक 700 करतारसिंह, आरक्षक 687 सूरज चावरिया, आरक्षक 1005 बनेसिंह, आरक्षक 259 जितेद्र, आरक्षक 156 रामस्‍वरूप, आरक्षक 706 विजय, मआर 987 इतिश्री, मआर 945 प्रीति, सैनिक 196 सुमेर, सैनिक 258 भानूप्रताप, सैनिक 78 नीरज का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही फॉरेंसिक टीम से डॉक्टर नीलेश निमजे व उनकी टीम, fsl टीम से श्री गोठरिया एवं उनकी टीम सहित साइबर सेल से निरीक्षक प्रकाश पटेल एवं टीम से प्र आर 408 प्रदीप शर्मा एवं आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव का भी योगदान रहा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.