राजगढ़16जनवरी*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 09 आरोपी पकड़ाए*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली मदिरा जप्त कर कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 09 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमे थाना देहात ब्यावरा से अजय शिवहरे निवासी हाड़ाहेडी, थाना बोड़ा से मदनलाल अनुसूचितजाति निवासी हिनोतिया, थाना नरसिंहगढ़ से हिम्मत कुशवाह निवासी मानपुरा देव, थाना सारंगपुर से 2 प्रकरण जिसमे रामबाबू लववंशी निवासी राधानगर, एवं बनेसिंह जाटव निवासी मगराना एवं थाना तलेन से राजलबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना पचोर से अखिलेशबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना सारंगपुर से निर्भयसिंह राजपूत निवासी काचरिया पुरोहित थाना खिलचीपुर से ध्यानसिंह कंजर निवासी कछोटिया। उपरोक्त सभी आरोपी के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*