राजगढ़15अगस्त21*मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान,स्टेज पर तैनात पुलिस जवान हुआ बेहोश
*स्टेडियम में प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान,स्टेज पर तैनात पुलिस जवान हुआ बेहोश,अस्पताल में कराया भर्ती*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आज राविवार को स्वतंत्रता दिवस के पर्व बढ़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें पुलिस जवानों के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया ।
पुलिस परेड ग्राउंड पर जिले के प्राभारी मंत्री मोहन यादव द्वारा ध्वजारोहण व परेड की सलामी दी उसके पश्चात मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया।
इस दौरान स्टेज पर तैनात खड़े 2 पुलिस जवानों में से एक जवान गश्त खाकर ज़ामीन पर गिर गया ओर गस्त खाकर बेहोश हो गया जिसे साथी पुलिस कर्मियों व प्रशासनिक कर्मचारियो की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ़्ट किया गया है,जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है,हालांकि अभी icu मैं भर्ती इलाज जारी।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला