December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़15अक्टूबर*विजयादशमी पर्व पर परंपरागत तरीके से पुलिस विभाग के पास मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया

राजगढ़15अक्टूबर*विजयादशमी पर्व पर परंपरागत तरीके से पुलिस विभाग के पास मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*

राजगढ़15अक्टूबर*विजयादशमी पर्व पर परंपरागत तरीके से पुलिस विभाग के पास मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया

राजगढ़ जिला पुलिस लाईन में वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा मातापूजन के बाद विजयादशमी पर्व पर परंपरागत तरीके से पुलिस विभाग के पास मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया…शस्त्र पूजन में पुलिस अधिकारी औऱ कर्मचारीगण उपस्थित रहे,विजयदशमी के दिन परम्परा का निर्वाह करते हुए जिला पुलिस ने डीआरपी लाइन में शास्त्रों का पूजन कर हर साल की तरह इस साल भी हवाई हर्ष फायर किये ..इस दौरान कलेक्टर ,एसपी, आरआई सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।पुलिस अधिकारियो के मुताबिक विजयदशमी के अवसर पर परम्परा का निर्वाह करते हुए सभी पुलिस अधिकारी व जवान पुलिस लाइन में उपस्थित हुए…सर्वप्रथम लाइन में रखे शास्त्रों का पूजन हुआ….उसके बाद पौराणिक परम्परा का निर्वाह करते हुए हवन पूजन कर कद्दू काटकर पुलिस अधिकारियों ने बलि दी…बताया जाता है की अंग्रेजो के समय से ही यह प्रथा पुलिस में चली आ रही है…देश स्वतंत्र होने के बाद यह परम्परा का निर्वाह चला आ रहा है…इस परम्परा के चलते शास्त्रों की साफ-सफाई और ऑयल ग्रसिंग तथा रखरखाव भी बहतर हो जाता है…वही पुलिस विभाग ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाये दी ओर हर्षोउल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील भी की है…

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.