राजगढ़13मई*मंत्री उच्च शिक्षा एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री का भ्रमण कल से।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार।*
प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव 14 मई, 2022 को राजगढ़ एवं खिलचीपुर जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होगे। प्रभारी मंत्री डॉ. यादव 14 मई, 2022 को प्रातः 09ः20 बजे सर्किट हाउस से जिला चिकित्सालय हेतु प्रस्थान, प्रातः 09.30 बजे जिला चिकित्सालय आगमन एवं भूमिपूजन, प्रातः 10.00 बजे सर्किट हाउस आगमन, प्रातः 11.50 बजे राजगढ़ सर्किट हाउस से खिलचीपुर हेतु प्रस्थान, प्रातः 12.30 बजे खिलचीपुर आगमन एवं माननीय द्वारा माँ सरस्वती का मल्यार्पण एवं कन्या पूजन तथा खिलचीपुर जिला राजगढ़ में किये गये विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम, बोरदाश्री तालाव (लागत राशि 304.17 लाख), नाई हेड़ा तालाब (लागत राशि 326.01 लाख), रामपुरिया तालाब (लागत राशि 291.07 (लाख) तहसील खिलचीपुर एवं गागोरनी बैराज तालाब (लागत राशि 228.91) तहसील जीरापुर, गौशाला निर्माण कार्य ग्राम पंचायत अभयपुर, ग्राम पंचायत देवाखेड़ी, ग्राम पंचायत खंकरी ग्राम पंचायत शेरापुरा, ग्राम पंचायत भाटखेड़ा एवं ग्राम पंचायत दोलाज का लोकापर्ण कार्यक्रम, हायर सेकेण्डरी स्कूल झाड़मऊ, पीपल्या कुल्मी, माचलपुर का लोकार्पण एवं राजस्व कार्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन, आगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम एवं राजगढ़ जिले में अन्य और विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें तथा जन समस्या निवारण शिविर कार्यक्रम उपरांत दोपहर 02ः00 बजे खिलचीपुर से सर्किट हाउस राजगढ़ हेतु प्रस्थान, दोपहर 02ः40 बजे सर्किट हाउस राजगढ़ आगमन एवं आरक्षित, दोपहर 03ः50 बजे सर्किट हाउस से मनकामेश्वर मंदिर राजगढ़ हेतु प्रस्थान, सायं 04ः00 बजे राजगढ़ आगमन एवं मनकामेश्वर मंदिर में पूजा दर्शन तथा भव्य कलश शोभायात्रा-नारायण निवास राजमहल प्रांगण में सम्मिलित होने उपरांत सायं 05ः00 बजे राजगढ़ से उज्जैन के लिए प्रस्थित होंगे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*